Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  1 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 1 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर आयोजित जनसुनवाई में मंत्री प्रेम चंद बैरवा ने भैराणा धाम बिचून के संत श्री राम रतन दास से भेंट कर आशीर्वाद लिया और आम जन की समस्याएँ सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

 

  • हाथोज-सिरसी लिंक पर जल्द बनेगा रेलवे ओवरब्रिज (ROB), जिससे यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित और तेज सफर। यह जानकारी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दी। निर्माण से क्षेत्र में यातायात होगा सुगम।

 

  • डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जिले के सभी जर्जर विद्यालय भवनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गंगोरा विद्यालय के संस्था प्रधान को लापरवाही पर नोटिस भी जारी किया गया।

 

  • चौपानकी पुलिस और भिवाड़ी स्पेशल टीम ने जेसीबी खरीदने के बहाने 5.70 लाख की लूट का खुलासा किया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो को बापर्दा पकड़ा गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना चोपानकी क्षेत्र के गंघौला गांव में हुई वारदात के बाद की।

 

  • बारां में एडीएम दिवांशु शर्मा ने बारिश के बाद शहर में जलभराव, गड्ढों और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों, छात्रावासों और सड़कों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। ओवरब्रिज निर्माण और अवैध खुदाई पर भी सख्ती बरतने को कहा।

 

  • बीकानेर में सैन्य सम्मान समारोह के दौरान बीएसएफ इंटेलिजेंस के डिप्टी कमांडेंट महेश चंद जाट को ऑपरेशन सिंदूर में खुफिया नेटवर्क और सेना-पुलिस समन्वय में उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

 

  • बारां के नारायण खेड़ा डेम की विंग वॉल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और मरम्मत का काम जारी है। डेम के और नुकसान की स्थिति में आसपास के गांवों को खतरा हो सकता है।

 

  • श्रीगंगानगर में मनरेगा मेट संघ की बैठक पंचायती धर्मशाला में संपन्न हुई, जिसमें विक्रम सिंह भंनेई को सर्वसम्मति से नया जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सोशल मीडिया पर चर्चित बिरजू मेट का सम्मान हुआ और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा गया। कार्यक्रम में सैकड़ों मेटों की उपस्थिति रही।

 

  • केलवाड़ा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के एक आरोपी ज्योतिराज उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है और न्यायिक रिमांड पर है। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की बाइकें एलएनटी के खंडहर मकानों में छिपाकर रखी गई थीं।

 

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के "हरियालो राजस्थान" और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत झुंझुनूं में 500 पौधे लगाए गए और 1100 पौधों का वितरण हुआ। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, विधायक राजेन्द्र भाम्बू समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

  • राजस्थान में इस जुलाई रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अब तक 285 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 77% ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसी भारी बारिश पिछली बार 1956 में हुई थी।

 

 

ऐसी  ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?