
बिहार में पीएम गरजे, वादा पूरा किया, चंद मिनटों में घुटनों पर पाकिस्तान
-
Manjushree
- May 31, 2025
आज शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को ललकारा। पीएम ने कहा कि "बिहार की धरती पर मैंने कहा था वो वादा पूरा किया। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। आतंक फैलाने वालों का खात्मा हुआ। बेटियों की सिन्दूर की ताकत को पाकिस्तान ने ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा।" पीएम ने कहा, "प्राण जाए पर वचन न जाए - जो वचन दे दिया वह पूरा होकर के रहता है। प्रभु श्रीराम की ये नीति अब नए भारत की रीति बन गई है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में भाषण में कहा "हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में घुटनों पर ला दिया। सर्जिकल स्ट्राइक संदर्भ में कहा 'पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।" पीएम ने कहा कि "दुश्मन समझ लें, हमारे तरकश से अभी एक तीर ही चला है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न तो रुकेगी और न ही थमेगी। आतंकवाद का फन अगर फिर उठा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलेगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले पूरे बिहार में नक्सलियों का खौफ था। अब सिर्फ 18 जिलों में है। आज बिहार विकास की तरफ बढ़ रहा है। बिहार को लुटेरों से सावधान होना है। बिहार वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए अपनी जवानी खपा देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्व पराक्रम देखा। हमारी सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जांबाज सुरक्षा की अभेद्य चट्टान की तरह डटे हैं। मैं बिहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं।
बिहार के प्यार को मैं हमेशा सर-आंखों पर रखता हूं। मैं माताओं-बहनों को विशेष प्रणाम करता हूं। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद आंख में आंख मिलाकर हमने कह दिया कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा। हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है। फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..