Dark Mode
  • day 00 month 0000
Aaj ka Rashifal, 19 January 2025 : मेष, तुला, वृश्चिक, मकर राशियों की आज चमकेगी किस्मत, पढ़ें 19 जनवरी का राशिफल

Aaj ka Rashifal, 19 January 2025 : मेष, तुला, वृश्चिक, मकर राशियों की आज चमकेगी किस्मत, पढ़ें 19 जनवरी का राशिफल

Aaj ka Rashifal, 19 January 2025 : आज 19 जनवरी 2025, रविवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।

 

मेष (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए खर्चों पर ध्यान देने वाला रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। पारिवारिक मामलों में आप पूरा ध्यान दें, आपको किसी विशेष पद के मिलने की संभावना है, नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। आपको किसी से कोई बात करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा, कार्य क्षेत्र में अपना कोई काम किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े।


वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातक के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे, परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे साथ ही आपको अत्यधिक काम होने के कारण मेहनत अधिक लगेगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, आपको किसी पुराने वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी आंख व कान खुले रखें।


मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है। आपका कोई पारिवारिक मामला फिर से खड़ा हो सकता है, व्यापार कर रहे लोग थोड़ा सावधान रहे, क्योंकि उनके साथ कोई धोखा होने की संभावना है। आप अपनी वाणी की सभ्यता बनाए रखें, आपको प्रमोशन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपने यदि कोई निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो उसके लिए बाद में आपको पछतावा हो सकता है।


कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन निवेश संबंधी मामलो पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी। कोई नया मेहमान आपके घर आ सकता है, कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। विद्यार्थियों को किसी नए काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी।


सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले में पूरा ध्यान देना होगा। किसी नये मेहमान का आगमन आपके घर हो सकता है, आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो आपको उसे पूरा करने की आवश्यकता है। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं और साथ ही आपको अपने किसी काम को लेकर समस्या आ सकती हैं।


कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए मौसम के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। व्यापार में आपको अपने साथी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है, आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी, यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं।


तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी बदलने का यदि लंबे समय से प्रयास चल रहे थे, तो वह भी सफल होंगे। आपको किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी साथ ही मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप कुछ समय मौज मस्ती करते नजर आएंगे। जीवन साथी को लेकर आप शापिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं।


वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अक्समात लाभ दिखाने वाला रहेगा, लेकिन किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। आप अपने कामों को लेकर सुझ बुझ दिखा कर निपटाने की कोशिश करें, परिवार में सदस्यों मे चल रहे मतभेद आप बातचीत के जरिए दूर कर सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है, आपको बेवजह कामों को लेकर भाग दौड़ लगी रहेगी।


धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई परिवर्तन करने से नुकसान हो सकता है, आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। वहीं ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है, आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपको धन संबंधित मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना है।


मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आएगी, तो वह बाहरी व्यक्ति की मदद से दूर होंगी और आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। पारिवारिक मामले को आप घर में रहकर ही निपटा लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ नये मतभेद खड़े हो सकते हैं, आपको पार्टनरशिप में किसी काम से कोई नुकसान होने की संभावना है।


कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है, परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आप अपने खर्चों को लेकर तालमेल बनाकर चलें, किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा, विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में जमकर मेहनत करनी होगी।


मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी कर सकते हैं। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा, आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है, कार्य क्षेत्र में आपको कोई नया पद मिलने से खुशी होगी, राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?