
Aaj ka Rashifal, 10 February 2025 : जानें आज कैसी होगी ग्रहों की चाल, जानने के लिए पढ़े 10 फरवरी का राशिफल
-
Renuka
- February 10, 2025
Aaj ka Rashifal, 10 February 2025 : आज 10 फरवरी 2025, सोमवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है, आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। साथ ही आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें और बिजनेस में लोग आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। वहीं आप बड़े सदस्यों से आदर व सम्मान बनाए रखें, साथ ही आपको किसी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आज आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी। वहीं किसी नए वाहन को आप घर लेकर आ सकते हैं। आप सभी के प्रति प्रेम व सहयोग बनाए रखें। इसके अलावा आपको राजनीति में थोड़ा सोच समझ कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है और कार्य क्षेत्र में महिला मित्रो से आपको थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा और आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा। साथ ही आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, आप अपने घर के साथ-साथ बाकी कामों पर भी पूरा ध्यान देंगे। वहीं आपने यदि भावनाओ में बहकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप उसे समय से पहले पूरा करके देंगे।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम को करने के लिए रहेगा और व्यक्तिगत मामलों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं श्रेष्ठ कार्य में आपका काफी रुचि रहेगी, आप अपनी कला कौशल से कार्य क्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे। साथ ही आपकी एक साथ कई काम हाथ लगने से व्याकाग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा।
सिंह (Leo)
आज के दिन सिंह राशि के जातकों की कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको अपनी आय और व्यय भी बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है और आप धन को लेकर किसी से कोई वादा ना करें और आपको बेफिजूल के खर्च करने से आपको बचना होगा, लेकिन जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा, साथ ही आप किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। वहीं प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा और आपको छुटपुट की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। इसके साथ आपकी आय के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रहेगा। आपकी कला व कौशल में निखार आएगा और विभिन्न कार्यों में आप तेजी दिखाएंगे। वहीं आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी, आप अपने बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर काम करें, पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। वहीं आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती हैं।
ये भी पढ़े- मेहनती और धैर्यवान होते हैं 'A' अक्षर वाले लोग, जानें इनके स्वभाव की खास बातें
वृश्चिक (Scorpio)
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों की योजनाएं लाभदायक रहेंगी और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से दूर रहना होगा और भाई व बहनों आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। वहीं आपको किसी काम को पूरा होने से परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आप अपने खर्चों को भी करोड़ थोड़ा कंट्रोल करने की कोशिश करें।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साह पूर्ण रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थित में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है और आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती हैं, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। इसके अलावा आपको अचानक धन लाभ मिलने से खुशी होगी और आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है और आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे। वहीं आपको किसी से कोई बात सोच-समझकर कहनी होगी। साथ ही आप कार्य क्षेत्र में कामों को लेकर अनदेखा न करें। आज आपके कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी। आज के दिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो परिवार में किसी सदस्य की आपको कोई बात बुरी लग सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा और आप अपने विरोधियों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। वहीं औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही आप अपने कामों में कोई बदलाव ना करें, नहीं तो शत्रु इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता है और आप छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करेंगे।
मीन (Pisces)
मीन राशि के लोगों को आज के दिन अपने लक्ष्यों को पकड़ कर चलने की आवश्यकता है, आपका साहस व पराक्रम में मजबूत रहेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। वहीं संतान के करियर को लेकर आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने कामों को लेकर पूरी सुझबुझ दिखाएंगे, जिससे आपके काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..