Dark Mode
  • day 00 month 0000
न्यूयॉर्क में भारतीय जोहरान ममदानी की बड़ी जीत

न्यूयॉर्क में भारतीय जोहरान ममदानी की बड़ी जीत

न्यूयॉर्क मेयर रेस में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की बड़ी जीत, ट्रंप बोले – 100% पागल कम्युनिस्ट


भारत के जाने-माने फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर बनने की रेस में सबसे आगे हैं। 33 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नेता ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। उनकी इस बढ़त पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखा हमला किया है। ट्रंप ने ममदानी को "100% कम्युनिस्ट पागल" बताया है और उनके विचारों को खतरनाक करार दिया है।


जोहरान ममदानी कौन हैं?


जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था। वे प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार मीरा नायर और इंडियन-युगांडा मूल के प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका पालन-पोषण अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ, जहां उन्होंने ब्रोंक्स हाई स्कूल ऑफ साइंस से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने बोडोइन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज में स्नातक की डिग्री हासिल की।

वर्ष 2020 में उन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के लिए चुने जाने के साथ राजनीति में कदम रखा। फिलहाल वे क्वींस के एस्टोरिया जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।


सामाजिक विचार और ट्रंप की नाराज़गी


जोहरान ममदानी को समाजवादी, वामपंथी और फिलिस्तीन समर्थक नेता माना जाता है। यही विचारधारा उन्हें ट्रंप जैसे कट्टर पूंजीवादी नेताओं के निशाने पर ले आई है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर जोहरान को "बेहद भयानक", "कर्कश आवाज वाला", और "बुद्धिमत्ता में कमजोर" तक कह डाला।


ट्रंप ने पोस्ट में कहा, "डेमोक्रेट्स ने अब सीमा पार कर ली है। ममदानी जैसे 100% कम्युनिस्ट अब मेयर बनने जा रहे हैं। हमारे पास पहले भी वामपंथी थे, लेकिन ये हास्यास्पद है।" उन्होंने यहां तक कहा कि "Chuck Schumer जैसे डेमोक्रेटिक सीनेटर भी ममदानी के सामने झुक गए हैं।"


नेतन्याहू पर दिया विवादित बयान


ममदानी अमेरिकी विदेश नीति के आलोचक रहे हैं। उन्होंने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भी मोर्चा खोला है। उनका कहना है कि यदि नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए, तो वे उन्हें गिरफ्तार करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) द्वारा जारी अरेस्ट वारंट का हवाला दिया। उनकी इस टिप्पणी के चलते उन्हें कई इजरायल समर्थक संगठनों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।


पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन


जोहरान की मां मीरा नायर भारतीय सिनेमा की एक प्रतिष्ठित हस्ती हैं, जिन्होंने ‘मानसून वेडिंग’ और ‘द नेमसेक’ जैसी फिल्मों से वैश्विक पहचान बनाई। उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। जोहरान की पत्नी रमा दुवाजी सीरियाई मूल की एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। दमिश्क में जन्मी रमा अब ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में रहती हैं। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी।


क्या न्यूयॉर्क को मिलेगा पहला इंडियन मुस्लिम मेयर?


डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जोहरान को 43.5% वोट और बैलट पेपर्स में 90% गिनती के साथ बढ़त हासिल हुई है। हालांकि रैंक्ड चॉइस वोटिंग (RCV) प्रक्रिया के तहत अंतिम नतीजे जुलाई में आएंगे, लेकिन उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। अब वे नवंबर 2025 के मुख्य चुनाव में मौजूदा निर्दलीय मेयर एरिक एडम्स और अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ उतरेंगे।


जोहरान का संगीत प्रेम


राजनीति के साथ-साथ ममदानी को संगीत से भी खास लगाव है। उन्होंने अपनी दादी के सम्मान में एक रैप सॉन्ग भी बनाया था। एक गीत में 'सलाम' शब्द के इस्तेमाल को लेकर भी कुछ विरोध हुआ, लेकिन ममदानी डटे रहे.

जोहरान ममदानी की इस राजनीतिक यात्रा में भारत, अफ्रीका, अमेरिका और पश्चिम एशिया – सभी की झलक मिलती है। वे नस्ल, धर्म, विचार और वैश्विक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले नेता हैं। अब देखना यह है कि क्या यह 'पागल कम्युनिस्ट' (ट्रंप की नजर में) न्यूयॉर्क का अगला मेयर बन पाता है या नहीं? मगर ये खबर खास इसलिए है क्यूंकि ये पहली बार है, जब कोई भारतीय मुस्लिम न्यूयॉर्क मेयर रेस में सबसे आगे है, ट्रंप का तीखे हमले के बाद भी , जोहरान पर अमेरिकी राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है और ज़ोहरान के supporters भी बढे जा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि विदेश नीति, फिलिस्तीन और नेतन्याहू पर खुलकर बयानबाज़ी का ये दौर कितना दूर तक जाता है.

 

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?