Dark Mode
  • day 00 month 0000
India & Bangladesh Border : बांग्लादेश ने भारत सीमा के पास तैनात किया Bayraktar TB2 ड्रोन, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी

India & Bangladesh Border : बांग्लादेश ने भारत सीमा के पास तैनात किया Bayraktar TB2 ड्रोन, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी

Bayraktar TB2 :  भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेश सीमा के पास अपनी निगरानी बढ़ा दी है, क्योंकि सूचना मिली है कि बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल से सटी सीमा के पास, तुर्की से खरीदे गए बायरकटार TB2 ड्रोन की तैनाती कर रहा है। शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में आतंकवादी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, जिससे सुरक्षा खतरों में भी वृद्धि हो रही है।


भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी
भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच, बांग्लादेश की सेना ने पश्चिम बंगाल से सटी अपनी सीमा पर Bayraktar TB2 किलर ड्रोन तैनात किया है। बांग्लादेशी सेना की यह तैनाती इलाके में तनाव को बढ़ा रही है, खासकर क्योंकि यह क्षेत्र भारत के संवेदनशील चिकन नेक के पास स्थित है। तुर्की द्वारा निर्मित TB2 ड्रोन बेहद शक्तिशाली है, जो न केवल हमले में सक्षम है, बल्कि जासूसी करने में भी माहिर है। बांग्लादेश की इस ड्रोन तैनाती ने भारत के साथ जमीन के साथ-साथ हवा में भी तनाव को और बढ़ा दिया है। इससे पहले, एक बांग्लादेशी प्रोफेसर ने सरकार को सलाह दी थी कि वह पाकिस्तान से जेएफ-17 फाइटर जेट खरीदे और पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय विद्रोहियों को समर्थन प्रदान करे।


सूत्रों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि- भारतीय सेना इस रिपोर्ट की पुष्टि कर रही है कि बांग्लादेश ने अपनी सीमा पर बायरकटार TB2 ड्रोन तैनात किया है। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की 67वीं आर्मी इस ड्रोन का संचालन कर रही है, जिसका उद्देश्य इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस मिशन को अंजाम देना है। बांग्लादेश का कहना है कि यह ड्रोन केवल रक्षा उद्देश्यों के लिए तैनात किया गया है।


Bayraktar टीबी 2 ड्रोन
पाकिस्तान ने हाल ही में अपनी स्वदेशी Burq एयर-टू-सर्फेस मिसाइल को तुर्की के बायरकटार TB2 ड्रोन में स्थापित किया है। यह ड्रोन दुनिया भर के 33 से अधिक देशों द्वारा उपयोग में लाया जा चुका है, और यूक्रेन, आर्मीनिया और अज़रबैजान के संघर्षों में इसकी ताकत को साबित किया गया है। इसके बाद, बांग्लादेश की सेना ने भी तुर्की से बायरकटार TB2 ड्रोन के लिए समझौता किया था। यह समझौता शेख हसीना के प्रधानमंत्री रहते हुए हुआ था, जो अब भारत में शरण ले चुकी हैं।


बांग्लादेश की सेना ने खरीदा ड्रोन
बांग्लादेश की सेना ने तुर्की से बारूदी सुरंग से बचने वाला वाहन, रॉकेट डिफेंस सिस्टम और हथियारबंद वाहन खरीदने के साथ-साथ Bayraktar TB2 ड्रोन भी हासिल किया है। यूक्रेन युद्ध के बाद से, तुर्की के इस ड्रोन की वैश्विक मांग में तेजी आई है, क्योंकि इसने युद्ध के मैदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई संघर्षों का नक्शा बदल दिया। हालांकि, रूस ने अब इसके खिलाफ रणनीति विकसित कर ली है और कई ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया है। बायरकटार TB2 ड्रोन 40 फीट लंबे होते हैं और 25,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम हैं। ये ड्रोन टैंक और तोपों को अपने लेजर-गाइडेड बमों से नष्ट करने की क्षमता रखते हैं, और यूक्रेन संघर्ष में रूस की सेना को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?