
245 करोड़ की सौगात, दिल्ली-गुरुग्राम की ट्रैफिक से मुक्ति
-
Manjushree
- May 10, 2025
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के बीच का सफर आने वाले दिनों में और भी सुगम होने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा 245 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली एनसीआर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और ट्रैफिक जाम से राहत की योजना तैयार की गई है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की जीवनरेखा बन चुका है, जहां रोज़ लाखों वाहन चलते हैं। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 245 करोड़ की परियोजना आवंटित कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। पूरे एक्सप्रेसवे की न केवल दोबारा से कारपेंटिंग की जाएगी, बल्कि नए तरीके से तैयार करने पर भी जोर दिया जाएगा। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन को बेहतर किया जाएगा। कई जगहों पर जलभराव की समस्या मानसून के दौरान बार-बार सामने आती है; वहां पर कुछ भाग रेडी-मिक्स कंक्रीट का बनाया जाएगा।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे राव तुलाराम मार्ग (दिल्ली) से खेड़कीदौला टोल प्लाजा (गुरुग्राम) तक फैला 28 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जिसमें 10 किमी हिस्सा दिल्ली और 18 किमी गुरुग्राम में आता है। 2008 में शुरू हुए इस एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। समय के साथ इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। फ्लाईओवर, रेलिंग, सर्विस रोड और मुख्य मार्ग सभी जर्जर हो चुके हैं। अवैध कटों के कारण हादसों की संख्या बढ़ी है। फ्लाईओवर के जयपुर-दिल्ली भाग में कई बार गड्ढे बन चुके हैं। वर्तमान में भी गड्ढे की वजह से एक लेन कई महीनों से बंद है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-गुरुग्राम सफर आसान करने के लिए अगले सप्ताह से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 245 करोड़ रुपये से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे नया दिखाई देगा। धातु बीम क्रैश बैरियर की जगह कंक्रीट का बैरियर लगाया जाएगा। एनसीआर ट्रैफिक फ्री प्लान में सभी स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी। दिल्ली-गुरुग्राम विकास योजना में जहां कहीं आवश्यकता होगी, वहां सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1682)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (708)
- खेल (344)
- धर्म - कर्म (526)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (408)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (213)
- महाराष्ट्र (131)
- बिहार (110)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (86)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (313)
- वीडियो (1025)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..