Dark Mode
  • day 00 month 0000
सौंफ और दूध साथ लेने के चमत्कारिक फायदे

सौंफ और दूध साथ लेने के चमत्कारिक फायदे

हम सभी जानते हैं दूध का सेवन करने से हड्डियाँ मजबूत होती हैं| रोज एक गिलास दूध न सिर्फ आपकी हड्डियाँ मजबूत बनाता है ,आपकी इम्युनिटी को ठीक रखता है| ,दिमाग को तेज करता है और भी बहुत से फायदे हैं पर क्या अकेला दूध ही सारे पोषक तत्व प्रदान करने में सहायक है बहुत बार हमें दूध के साथ कुछ अन्य चीजों क सेवन करना जरूरी होता है| जैसे सर्दी के मौसम में अगर आप दूध के साथ खजूर और शहद का सेवन करते हैं तो इससे आप कोल्ड ,कफ्फ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं पर क्या गर्मियों में ऐसा कोई खाद्य पदार्थ है| जिसे दूध के साथ लिया जाए अगर आप गर्मियों के मौसम में दूध के साथ सौंफ का सेवन करते हैं तो इससे बहुत से पोषक तत्व की प्राप्ति होती है ,साथ ही सौंफ में औषधीय गुण भी होते हैं जो की रोग प्रतोरोधक शमता को बढ़ाता है |

पाचन तंत्र के लिए लाभदायक
सौंफ में डाइजेस्टिव ऐंजाइम होता है| जो खाना पचाने में बहुत लाभदायक होता है ,सौंफ को दूध में मिलाकर पीने से एसिडिटी,अपच,कब्ज़ जैसी समस्याएं खत्म होती हैं। ,सौंफ के एंटी -इंफ्लेमेंटरी गुण आँतों की परत को ठीक करते हैं| सौंफ वाला दूध इर्रिटेबले बाउल सिंड्रोम में आराम देता है। ,सौंफ में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जिससे रोग प्रतिरोधकक्षमता बढ़ती है|

 

ये भी पढ़े- क्या सर्जरी के बाद गॉल ब्लेडर कमजोर हो जाता है ? क्या काम करता है गॉल ब्लैडर ?

सौंफ और दूध साथ लेने के चमत्कारिक फायदे

वजन घटाने में सहायक
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो ऐसे में गर्म पानी के साथ सौंफ का सेवन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है इसके सेवन से भूख नहीं लगती और बढ़ता हुआ वजन भी कण्ट्रोल में रहता है | सौंफ वाला दूध मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाने में मदद करता है,जिससे शरीर की अतिरिक्त चर्बी खत्म होती है।

मुहांसों को ठीक करने में सहायक
सौंफ में मौजूद फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है,जो ब्लड प्यूरीफायर करने में मदद करता है| इससे चेहरे पर जमा तेल और कील -मुहांसे खत्म होतें हैं साथ ही चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद करता है|अगर आप नियमित रूप से सौंफ का सेवन करेंगे तो ये आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में सहायक हो सकता है साथ ही चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती और चेहरा बेदाग़ रहता है|

 


कमजोर नज़र को ठीक करने में सहायक
आँखों की रौशनी तेज़ करने में सौंफ एक बेहतर विकल्प है अगर आप मुट्ठी भर सौंफ का सेवन रोज खाली पेट करे हैं तो ये आपकी आँखों के लिए बहुत बेहतर विकल्प हो सकता है |आंखों की रौशनी को ठीक करने के लिए डॉक्टर भी सौंफ के सेवन की सलाह देते हैं जिससे मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्या उत्त्पन्न नहीं हो अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से 5 से 6 ग्राम सौंफ का सेवन करता है तो इससे आँखों की रौशनी तेज़ होती है|

दिल की बीमारी से राहत
सौंफ में पाए जाने वाले फाइबर ,पोटेशियम ,हृदय रोग और लिवर की समस्या को खत्म करता है|


पीरियड्स के दिनों में मददगार

पीरियड्स के टाइम पर भी अगर सौंफ का सेवन किया जाए तो इससे दर्द ,ऐंठन कम होती है साथ ही पेट और कमर में दर्द से भी राहत मिलती है पीरियड्स के दौरान चाय में सौंफ डालकर पीने से आराम मिलता है , सौंफ की चाय से ब्लड फ्लो भी कम होता है ,सौंफ की तासीर ठंडी होती है जो गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करता है,स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नियमित रूप से सौंफ का सेवन करना चाहिए इससे शिशु को बेहतर पोषण मिलता है और नवजात शिशु को गैस ,पेट दर्द की समस्या नहीं होती|

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?