
कंगना रनौत 'तनु वेड्स मनु 3' में ट्रिपल रोल में आएगी नजर, कंगना-माधवन की फिर जमेगी जोड़ी, फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू
-
Suresh Kumar
- October 6, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म "तनु वेड्स मनु" के सीक्वल में ट्रिपल रोल निभाते हुए नजर आ सकती हैं, जो उनके अभिनय कौशल को और भी चुनौतीपूर्ण बना देगा। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म तनु वेड्स मनु वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी. पहली बार बनी कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसकी दूसरी किस्त तनु वेड्स मनु रिटन्र्स साल 2015 में पर्दे पर आई। इस दौरान दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया।
तनु वेड्स मनु 3' की स्क्रिप्ट हुई पूरी
फैंस की डिमांड थी कि 'तनु वेड्स मनु 3' भी बनाई जाए. जिसके बाद इस पर काम किया गया. वहीं फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, पिंकविला के मुताबिक, डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपने राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा के साथ फिल्म का प्लॉट लॉक कर दिया है. उन्होनें बताया कि रोमांस और ड्रामा के साथ इसमें दर्शकों को ह्यूमर भी देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू हो जाएगी।
कंगना ट्रिपल रोल में आऐंगी नजर
सूत्रों के मुताबिक इसमें कंगना रनौत का ट्रिपल रोल देखने को मिलेगा, और एक बार फिर आर माधवन संग इनकी जोड़ी बनती दिखेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये कंगना के करियर की ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें वो ट्रिपल रोल में दिखेंगी।
फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू
फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू होने वाली है और इसे 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है। बता दें कि साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया और ये जोड़ी हिट हो गई। इस फिल्म के चार साल बाद फिर से इस जोड़ी को सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर उतारा गया था. इस बार फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सीक्वल के बाद से ही फैन्स इस फिल्म के तीसरे सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1009)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (421)
- खेल (284)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (300)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (38)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (77)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (243)
- वीडियो (828)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..