
जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस को लेकर सिक्योरिटी एंजेंसियों को हुई गफलत
-
Neha
- October 3, 2024
दुनिया के अन्य देशों से अपने आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और अधिकारी उन देशों के दौरे पर जाते हैं। इसी तरह अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और मंत्री-पदाधिकारी भी भारत दौरे पर आते हैं। इन सभी का एक विशेष प्रोटोकॉल के तहत स्वागत किया जाता है। वहीं इस दौरान उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां खास तौर पर अलर्ट रहती हैं। लेकिन इसी अलर्टनेस की वजह से भारत दौरे पर आए हुए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस (Jamaica PM Andrew Holness) को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ गया।
सिक्योरिटी एजेंसियों के कन्फ्यूजन के चलते लगाने पड़े विजय चौक के 2 चक्कर
जानकारी के मुताबिक पीएम होलनेस को भारत की संसद में जाने के दौरान सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच हुए थोड़े कन्फ्यूजन की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल सिक्योरिटी एजेंसियों ने उन्हें संसद के गेट पर रोक दिया और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में पीएम होलनेस को अपने पूरे काफिले के साथ विजय चौक के 2 चक्कर काटने पड़े।
4 दिन की भारत यात्रा पर आए हैं पीएम होलनेस
बता दें जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस 30 सितंबर को भारत पहुंचे थे। यहां उन्होंने 1 अक्टूबर को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में भारत में अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। 4 दिन की भारत यात्रा पर आए पीएम होलनेस आज स्वदेश लौट जाएंगे। वहीं जमैका के पीएम की इस यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस यात्रा से आर्थिक सहयोग बढ़ाने और जमैका और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
जमैका के पीएम वाराणसी में गंगा आरती में हुए शामिल
गौरतलब है कि पीएम होलनेस ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा किया। यहां उन्होंने बुद्ध स्थली सारनाथ और यहां की पुरातात्विक धरोहरों को भी देखा। साथ ही शाम को वे वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने नमो घाट से अलकनंदा क्रूज से चलकर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूरी आरती देखी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1495)
- अपराध (122)
- मनोरंजन (273)
- शहर और राज्य (324)
- दुनिया (592)
- खेल (329)
- धर्म - कर्म (500)
- व्यवसाय (160)
- राजनीति (528)
- हेल्थ (157)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (379)
- हरियाणा (52)
- मध्य प्रदेश (49)
- उत्तर प्रदेश (177)
- दिल्ली (206)
- महाराष्ट्र (113)
- बिहार (85)
- टेक्नोलॉजी (158)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (83)
- शिक्षा (103)
- नुस्खे (66)
- राशिफल (292)
- वीडियो (970)
- पंजाब (24)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..