Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या खत्म हो गया इंडिया गठबंधन ? नेताओं के बदल गए सुर

क्या खत्म हो गया इंडिया गठबंधन ? नेताओं के बदल गए सुर

दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पहले इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं। इंडिया गठबंधन को लेकर बार-बार अलग-अलग नेताओ के बयान सामने आ रहे है। लोकसभा चुनाव के बाद यह दूसरा मौका है, जहां इंडिया गठबंधन के घटक दल सीधे मुकाबले में हैं। कांग्रेस के नेता दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर सीधा अटैक कर रहे हैं। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र-विरोधी करार दिया। उनके इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच तलवारें खिंच गईं। लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक के इस स्थिति पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने चिंता जताई है। उन्होंने इस विवाद के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

 

तेजस्वी यादव के बयान के बाद भारी बवाल

वहीं, एक दिन पहले जब तेजस्वी यादव से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में इंडिया गठबंधन में फूट और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा इलेक्शन के लिए बना है। यह पहले से ही तय था कि इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा इलेक्शन के लिए है। तेजस्वी यादव ने भले ही दिल्ली के संदर्भ में इंडिया गठबंधन को खत्म करने का बयान दिया हो, लेकिन यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में महागठबंधन साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगा।

 

ये भी पढ़े:- सड़क हादसे में घायल को मिलेगा कैशलेस इलाज, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

 

इंडिया गठबंधन का क्या है भविष्य

जब पत्रकारों ने पूछा कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहते हैं कि 'इंडिया' गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, तो वही उमर अब्दुल्ला ने कहा की जहां तक मुझे याद है, इस पर कोई समय सीमा नहीं रखी गई थी। दुर्भाग्य से लोक सभा चुनाव के बाद से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है, इसलिए इसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है। न तो नेतृत्व के बारे में पता है, न ही एजेंडे के बारे में और न ही ये पता है की हम साथ रहेंगे या नहीं।

 

दिल्ली में अलग-थलग पड़ी कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने लड़ रहे हैं, हालांकि दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के लगभग सभी राजनीतिक दल आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं। इससे कांग्रेस अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है। हालात ये हैं कि समाजवादी पार्टी, जिसके सहारे कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी को 40 से कम सीटें मिलने से रोका था, वो दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में कांग्रेस का साथ देने की बजाय आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। इससे पहले आप ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की बात कही है।  

 


ममता के समर्थन के बाद इंडिया गठबंधन में काग्रेस को खतरा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को अपना समर्थन दिया है। इससे पहले भी ममता बनर्जी कांग्रेस से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी। जिसका समर्थन पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने किया था। अब उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल को अपना समर्थन दिया है। जिससे यह साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन का भविष्य अधर में है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?