Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्रिकेट इतिहास में पहली बार, बल्लेबाज ने खुद को किया आउट, मारी स्टंप को लात

क्रिकेट इतिहास में पहली बार, बल्लेबाज ने खुद को किया आउट, मारी स्टंप को लात

बल्लेबाज जब विकेट पर टिक जाता है और उसे अच्छी शुरुआत मिलती है तो वह फिर लंबा खेलना चाहता है। वह आउट होना नहीं चाहता। केन विलियसम ऐसे ही बल्लेबाज हैं जिन्हें अगर शुरुआत अच्छी मिल जाए तो बड़ी पारी आना तय है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में केन विलियमसन अजीब तरह से आउट हो गए। विलियमसन का वीडियो देखकर हर किसी को हैरानी हो जाएगी और जमकर हंसी भी निकलेगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेमिल्टन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मैच का आज पहला दिन था। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए हैं। केन विलियमसन अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन हैरतअंगेज तरीके से आउट हो गए।


विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 59वां ओवर फेंक रहे थे मैथ्यू पॉट्स। ओवर की आखिरी गेंद पॉट्स ने ऑफ स्टंप की लाइन में फेंकी जिसे विलियमसन ने डिफेंस किया। इसके बाद गेंद टप्पा खाकर स्टंप की तरफ जा रही थी। तभी विलियमसन ने गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश की और तभी उनकी लात और गेंद दोनों स्टंप पर लग गई जिसे वेल्स गिर गईं। अगर विलियमसन अपना पैर नहीं चलाते तो बहुत संभावना थी कि गेंद से वेल्स नहीं गिरती। लेकिन विलियमसन ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। ये इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा विकेट था। विलियमसन 87 गेंदों पर नौ चौके मार 44 रन बनाने में सफल रहे।

 

ऐसा पहला पहला दिन

न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन टॉप ऑर्डर ने तो शानदार खेल दिखाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा। टीम के कप्तान टॉम लैथम ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 135 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए। विल यंग ने 92 गेंदों 42 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। अंत में मिचेल सैंटनर ने अंत में नाबाद 50 रनों की पारी खेल टीम को संभाला। टिम साउदी ने भी 23 रनों का अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन ने तीन-तीन विकेट लिए। बार्यडन कर्स के हिस्से दो और बेन स्टोक्स के हिस्से एक सफलता आई। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?