Dark Mode
  • day 00 month 0000
सड़क के बीच कोबरा ने उगले 3 सांप, जानें लोगों ने क्या कहा

सड़क के बीच कोबरा ने उगले 3 सांप, जानें लोगों ने क्या कहा

Cobra Viral Video :  सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कोबरा एक के बाद एक सांपों को निगलता (swallowing snakes) नजर आ रहा है। जिसको देख आमजन (common people) की आंखे खुली की खुली ही रह गई है।

 

सोशल मीडिया पर कोबरा सांप (Cobra snake) का एक वीडियो बड़े ही जोर-शोर से वायरल हो रहा है। जिसमें किंग कोबरा अपनी ही प्रजाति (species) के तीन सांपों को एक साथ निगलता नजर आ रहा है। जिसको देख कर लोगों की आंखे फटी की फटी ही रह गई । जिसे देखकर लोगों का कहना है कि- इसने तो अपनी बिरादरी (own community) को भी नहीं छोड़ा (spared) है।


किस प्रजाति का है कोबरा
यह एक खूंखार प्रजाति (dreaded species) का जीव (creature) है। जो लंबे होने के साथ ही साथ ताकतवर (strong) भी होते है। जिसे सांपों का राजा (called the king of snakes) भी कहा जाता है। जिसका नाम सुनते ही रूह कांप (soul trembles) उठती है। यह सांप खतरनाक होते है। जब इनको भूख लगती है तो ये अपनी बिरादरी (community) को निगालने में भी समय नहीं लगाते ।

 

 

 

 

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?