Dark Mode
  • day 00 month 0000
Babita Phogat:  दीदी कुछ नहीं मिला, ऐसे में तुम्हारा दर्द समझा जा सकता है, बबीता फोगाट का साक्षी मल‍िक पर तंज

Babita Phogat: दीदी कुछ नहीं मिला, ऐसे में तुम्हारा दर्द समझा जा सकता है, बबीता फोगाट का साक्षी मल‍िक पर तंज

New Delhi: साक्षी मल‍िक (sakshi malik) ने हाल ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने बबीता फोगाट (Babita Phogat) से लेकर व‍िनेश फोगाट और बजरंग पून‍िया पर कई खुलासे किए। अब बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने भी साक्षी मल‍िक का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि दीदी कुछ नहीं मिला, ऐसे में तुम्हारा दर्द समझा जा सकता है। 

रेसलर साक्षी मलिक ने पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था । उन्होंने बबीता फोगाट पर खिलाड़ियों को आंदोलन के लिए उकसाने की बात कही थी। 

साक्षी के अनुसार बबीता का इरादा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की अध्यक्ष बनने का था। साक्षी ने दिये इंटरव्यू में दावा किया था कि वह बृजभूषण शरण सिंह को हटाकर WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी ने यह दावा किया था कि विनेश और बजरंग के फैसले से उनका आंदोलन 'स्वार्थपूर्ण' लगने लगा था।

 

ये भी पढ़े: WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं बबीता फोगाट, उन्होंने ही दिलाई धरने की परमिशन- साक्षी मलिक

अब इन हाल‍िया घटनाक्रम के बीच बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने एक पोस्ट एक्स पर ल‍िखा। इसमें ना तो उन्होंने विनेश फोगाट (व‍िधायक जुलाना), और ना ही बजरंग पून‍िया (किसान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष) का नाम ल‍िया।

गीता फोगाट ने दिया बबीता का साथ वहीं, गीता फोगाट ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कई खिलाड़ी @BabitaPhogat के नाम पर अपने एजेंडे और राजनीति को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। बबीता ने जो भी मुकाम हासिल किया है, वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर किया है। जहां पद मायने नहीं रखता। अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था, यह सब जानते हैं। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।”

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?