Dark Mode
  • day 00 month 0000
Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

Shopping Destination: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इसलिए इस दिन दुल्हन के साथ-साथ हर लड़की का सपना होता है कि वे बहुत सुन्दर और यूनीक आउटफिट पहने। और इन्हीं सबके साथ जरूरी ये है कि कपड़े का चुनाव कैसे करें। लहंगा हो या साड़ी शादी के कपड़े का चुनाव करना हर लड़कियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यही कपड़े दुल्हन को खूबसूरत और खास बनाता है। अगर आप भी किसी शादी जैसे प्रोग्राम के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश में हैं तो सही जगह पर शॉपिंग करना बहुत जरूरी है। आपकी ना केवल खूबसूरत होनी चाहिए, बल्कि वह आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को भी बयां करे। तो, चलिए जानते हैं कुछ खास जगहों के बारे में, जहां से आप लहंगा और साड़ी खरीद सकती हैं:

 

जयपुर के लालजी सांड (Lal Ji Sand Market, Jaipur)
राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने पारंपरिक कपड़े और डिजाइनों के लिए देशभर में काफी मशहूर है। जयपुर का लालजी सांड मार्केट शादी के कपड़े खरीदने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां आपको शाही लहंगे और साड़ियों के साथ-साथ हैवी सूट और इंडो वैस्टर्न कपड़े भी मिलेंगे। जो रिच एम्ब्रॉयडरी ,जरी वर्क, कई तरह के कलर और यूनीक डिज़ाइन्स से सजी होती हैं। जयपुर का जयपुरी लहंगा और राजस्थानी साड़ी को लेकर खासा नाम है। इन कपड़ों में आपको पारंपरिक रंग जैसे गुलाबी, लाल और नारंगी जैसे और भी बहुत कलर मिलेगा। जो हर दुल्हन को एक राजकुमारी जैसा लुक देगा। जयपुर का बाजार पूरी तरह से शाही वाइब से भरा हुआ है। जहां आप शादी के साथ-साथ अन्य एसेसरीज भी खरीद सकते हैं।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk, Delhi)

अगर आप अपनी या अपने किसी खास की शादी के लिए पारंपरिक लहंगा या साड़ी ढूंढ रहे हैं तो दिल्ली का चांदनी चौक भी सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यह बाजार अपनी पुरानी परंपराओं और लेटेस्ट डिजाइनों के लिए फेमस है। यहां आपको हर तरह के लहंगे, साड़ियों और शादी के अन्य कपड़े मिल जाएंगे। जिनमें दिल्ली की खास कारीगरी साफ नजर आएगी। यहां के डिजाइनर्स से लेकर पुराने दुकानदारों तक सभी के यहां एक से बढ़कर एक कपड़े आपको देखने को मिल सकते हैं। यहां आपको आपके पसंद की डिजाइनर साड़ी और कलर मिल सकते है। इसके अलावा चांदनी चौक में आपको खूबसूरत जूलरी और एसेसरीज भी मिल जाएंगी। जो आपके लुक को और भी खास बना सकती हैं।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

मुंबई के कोलाबा (Colaba Market, Mumbai)

मुंबई का कोलाबा बाजार शहरी शादी की सुंदरता को दर्शाता है जहां मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के कपड़े आसानी से मिल सकते हैं। यहां आपको बहुत सी ब्रांडेड और कस्टम डिजाइन शादियों के कपड़े मिल जाएंगे। कोलाबा का बाजार फैशन और नए ट्रेंड्स के कपड़ो के लिए परफेक्ट जगह है। खासकर अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ अलग और लेटेस्ट डिजाइन चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। आप यहां सिल्क साड़ी या फिर लहंगे के अलावा शादी के कपड़े बनाने वाले डिजाइनर्स से भी संपर्क कर अपनी मनपसंद डिजाइन बनवा सकते हैं। कोलाबा में मिलने वाली जूलरी और कपड़े आपकी शादी को सबसे अलग और बेहतरीन बना देंगे।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

कोलकाता के न्यू मार्केट (New Market, Kolkata)

कोलकाता का न्यू मार्केट एक ऐतिहासिक जगह है। जो अपनी साड़ियों और शादी के कपड़ों के लिए फेमस है। अगर आप अपनी शादी के लिए बंगाली स्टाइल की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यहां आपको अपनी पसंद की साड़ी मिल जाएगी। न्यू मार्केट में आपको बहुत सारी सुंदर और डिफरेंट साड़ियां मिलती हैं, जैसे की तनचोई, बांग्ला कांथा और कांजीवरम। यहां पर हर प्रकार के कपड़े और कढ़ाई का काम देखने को मिल जायेगा। जो आपकी शादी को एक पारंपरिक और क्लासिक टच दें सकता है।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

लखनऊ का चौक बाजार (Chowk Bazaar, Lucknow)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सिर्फ अपने खानपान और ऐतिहासिक इमारतों के लिए ही नहीं बल्कि यहां के कपड़ों और बाजारों के लिए भी फेमस है। लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए बहुत से फेमस मार्केट हैं, जिनमें अमीनाबाद मार्केट, जनपथ बाजार, भूतनाथ मार्केट, कपूरथला मार्केट, हजरतगंज मार्केट आदि बाजार आते हैं। इन्हीं में से एक मार्केट लखनऊ का चौक बाजार भी है। यहां आपको अवधी कला के अनुसार डिजाइन किए गए शानदार लहंगे और साड़ियां मिलती हैं। लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो आपके कपड़ों को एक यूनिक और पारंपरिक लुक देती है। यहां के कपड़े न केवल सुंदर होते हैं, बल्कि बेहद आरामदायक भी होते हैं। जो शादी के दिन आपको पूरे दिन स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाए रखते हैं। इस मार्केट में आपको हर तरह का सामान मिलेगा। जिनमें लखनऊ के फेमस चिकनकारी कढ़ाई के कपड़ों से लेकर हस्तशिल्प की दुकानें भी देखने को मिलेंगी।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

बेंगलुरु के एम्ग्रेस रोड (Amgress Road, Bengaluru)

बेंगलुरु का एम्ग्रेस रोड भी एक प्रमुख खरीदारी की जगह है। जहां पर शादी के कपड़े और जूलरी की शानदार रेंज उपलब्ध होती है। बेंगलुरु में आपको आधुनिक से लेकर पारंपरिक डिजाइनों तक हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। खासतौर से अगर आप अपने शादी के दिन के लिए कुछ ट्रेंडी और वेस्टर्न लुक के कपड़े ढूंढ रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन हो सकते है।

Shopping Destination: जयपुर का जोहरी बाजार है शाही और खास, इन जगहों पर परंपरा की धारा और फैशन का है अहसास

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?