
IPL का सबसे युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का सूरज अब राजस्थान से चमकेगा
-
Ashish
- March 12, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी महज 13 उम्र में खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी बन गए है। वैभव को राजस्थान रॉयल ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बोली लगा कर अपने कैंप में ले लिया है । यूएई में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ मची रही। राजस्थान ने आखिरी बोली लगाई और इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। अगर वैभव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाती है तो वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।
कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी?
वह बिहार के समस्तीपुर से 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर गांव के रहने वाले हैं। वैभव के पिता संजीव के पास ज्यादा पैसे नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने अपनी खेती योग्य जमीन बेच दी ताकि उनके बेटे के खेल में कोई कमी न रह जाए। आज राजस्थान द्वारा चुने जाने के बाद उनके पास शब्द नहीं हैं। वैभव के पिता कहते हैं कि वैभव अब उनका बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। आठ साल की उम्र में ही उन्होंने कड़ी मेहनत की और जिले के अंडर-16 ट्रायल में सफलता प्राप्त की। कोचिंग के लिए वे अपने बेटे को समस्तीपुर ले गए, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन बेच दी।
वैभव पर पहले भी हुए थे विवाद
वैभव की उम्र से जुड़े विवादों पर संजीव कहते हैं कि जब वे साढ़े आठ साल के थे, तब बीसीसीआई ने उनकी हड्डियों की जांच कराई थी। वे कहते हैं कि इस मामले में वे किसी से नहीं डरते। आगे भी हम किसी टेस्ट में जा सकते हैं। वैभव की उम्र 15 साल बताई जाती है। संजीव के मुताबिक, राजस्थान ने वैभव को नागपुर में ट्रायल के लिए बुलाया था। बिहार के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धूम मचा दी थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ओपनर सूर्यवंशी ने महज 58 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल
वैभव ने घरेलू सर्किट में खूब धूम मचाई है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहद कम उम्र में ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यवंशी ने सितंबर में भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सूर्यवंशी आगामी अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसमें बिहार के लाल ने महज 58 गेंदों पर शतक जड़ दिया। अब वह इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन अली से सिर्फ एक स्थान पीछे हैं। उन्होंने 2005 में अंडर-19 में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था। इसके साथ ही वैभव ने अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना लिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..