
Spam Calls : Jio, Airtel, Vi, BSNL पर TRAI की बड़ी कार्रवाई, स्पैम कॉल को लेकर लगाया करोड़ों का जुर्माना
-
Renuka
- December 24, 2024
TRAI : स्पैम कॉल्स को रोकने में नाकाम रहने के कारण टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने BSNL, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के साथ कुछ छोटी कंपनियों पर भी जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस बार इन कंपनियों पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि पहले लगाए गए जुर्माने को जोड़ लिया जाए तो कुल राशि 141 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। TRAI ने यह जुर्माना टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत लगाया है और इस नियम को और कड़ा बनाने के लिए भी प्रयासरत है।
कंपनियों ने अपने बचाव में क्या कहा?
कंपनियों का कहना है कि स्पैम कॉल्स के लिए वे अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। हाल ही में एक बैठक में टेलीकॉम कंपनियों ने यह मांग की कि WhatsApp जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स, बैंक, वित्तीय संस्थान और टेलीमार्केटर्स को भी स्पैम कॉल्स के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। उनका कहना है कि अगर इन प्लेटफॉर्म्स को नियमों से बाहर रखा जाता है, तो स्पैम और स्कैम कॉल्स को रोकना संभव नहीं होगा, क्योंकि कानून में इनका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है।
बैंक गारंटी भुनाने की तैयारी
TRAI ने उन कंपनियों की बैंक गारंटी भुनाने के लिए दूरसंचार विभाग को पत्र भेजा है, जो जुर्माना भरने में नाकाम रही हैं। हालांकि, अब तक विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनियां बैंक गारंटी के रूप में बड़ी राशि सरकार के पास जमा करती हैं।
टेलिकॉम ऑपरेटर का जुर्माना देने से इनकार
पहले भी ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया था, लेकिन इन कंपनियों ने जुर्माना अदा करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि जिस चीज को वे नियंत्रित नहीं कर सकते, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इस बार सरकार ने करीब 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यदि जुर्माना भरा जाता है, तो ट्राई को कुल 141 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस मामले में जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
OTT प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने की मांग
स्पैम कॉल्स और गैरजरूरी कॉमर्शियल मैसेज (यूसीसी) के खतरे को रोकने के लिए ट्राई टीसीसीसीपीआर को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रहा है। इस मामले की सुनवाई के दौरान टेलीकॉम कंपनियों ने यह सुझाव दिया कि वॉट्सऐप जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स, बैंकों, वित्तीय संस्थानों और टेलीमार्केटर्स को भी स्पैम संचार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी टेलिकॉम कंपनियों के समान काम करते हैं।
TRAI 141 करोड़ का जुर्माना
स्पैम कॉल्स को रोकने में नाकाम रहने के कारण टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने BSNL, रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और कुछ छोटी कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि पहले से लगाए गए जुर्माने को जोड़ा जाए, तो यह कुल 141 करोड़ रुपये हो जाता है। TRAI ने यह जुर्माना टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत लगाया है और इसे और मजबूत बनाने के लिए भी प्रयास कर रहा है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2282)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (947)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (707)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (260)
- दिल्ली (296)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (244)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..