Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज की  राजस्थान की महत्वपूर्ण 11 खबरें

आज की राजस्थान की महत्वपूर्ण 11 खबरें

28 मार्च की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें-

1. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज के. पवन बीकानेर में स्पोर्ट्स समिट में शामिल हुए, जहां उन्होंने फिट राजस्थान अभियान, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और खेल संघों में पारदर्शिता की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने कोच और संस्थानों को लापरवाही के लिए चेतावनी देते हुए फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया। साथ ही, जिला खेल अधिकारियों के पदों की जल्द नियुक्ति और बीकानेर में तीरंदाजी और फुटबॉल को बढ़ावा देने की योजना भी साझा की।

2. बीकानेर केंद्रीय कारागृह से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद जेल में सघन सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और वह पहले भी नसे काटने की कोशिश कर चुका है।

3. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की उपायुक्त मनीषा यादव के नेतृत्व में झोटवाड़ा जोन में 5 सम्पत्तियों पर नगरीय विकास कर बकाया होने पर कुर्की की कार्यवाही की गई, जिसमें 1 सम्पत्तिधारक ने मौके पर 4 लाख 35 हजार 516 रुपये चेक के माध्यम से जमा किए। कुल 33 लाख 67 हजार 690 रुपये के बकाए पर यह कार्रवाई की गई, और राजस्व टीम ने 63 लाख रुपये की वसूली की।

4. श्रीगंगानगर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए केसरीसिंहपुर के 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जो इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के माध्यम से विदेशों में अश्लील कंटेंट बेचता था। आरोपी यूएसडीटी पेपाल के जरिए भारी रकम का लेन-देन करता था, और पुलिस को लाखों की ट्रांजेक्शन मिली है। पुलिस ने आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5. जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की गई, जिसमें नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नहरबंदी से पूर्व सभी डिग्गियों में जल भंडारण सुनिश्चित करने और पेयजल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

6. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि- प्रदेश की सभी जेलों को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए जेल विभाग को आवश्यक संसाधन प्रदान किए ।

7. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 मार्च को राजस्थान दिवस और नव संवत्सर की बधाई दी। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने बताया कि 30 मार्च 1949 को वृहद राजस्थान का गठन हुआ था, और इस दिन हिंदू नववर्ष, भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक, सम्राट विक्रमादित्य की जीत और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन मनाया जाता है।

8. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राजस्थान में राजमार्गों के विकास के लिए उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि- पिछले दस साल में केंद्र सरकार ने राजस्थान में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये के कार्यों को स्वीकृत किया है।

9. भाजपा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का आज जन्मदिन है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री और अन्य बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। नेताओं ने उनके समर्पण और योगदान की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

10. बीकानेर में वकीलों और ट्रैफिक पुलिस के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। वकीलों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अंडरग्राउंड में ले जाकर विवाद बढ़ा दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाने के प्रयास किए। घटना के चलते कोर्ट परिसर में भी लोग इकट्ठा हो गए।

11. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत चित्रकूट धाम मैदान में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर की विभिन्न योजनाओं की घोषणा के साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?