Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jaat First Poster Out : सनी देओल ने बर्थडे पर रिवील किया फिल्म 'जाट' से फर्स्ट लुक, दमदार लुक में दिखे सनी देओल

Jaat First Poster Out : सनी देओल ने बर्थडे पर रिवील किया फिल्म 'जाट' से फर्स्ट लुक, दमदार लुक में दिखे सनी देओल

Jaat First Poster Out: एक्शन के लीजेंड सनी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस और करीबी लोग उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है। सनी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि मलिनेनी को इंटेंस एक्शन और दिलचस्प कहानियों को जोड़ने के लिए जाना जाता है।

 

माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म 'जाट' के आज रिलीज हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल दमदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म 'जाट' भरपूर एक्शन और ड्रामा से भरी होगी। फिल्म के एक्शन और बड़े-बड़े स्टंट्स इस जोनर को एक नई दिशा देने वाले हैं।

 

'जाट' की स्टार कास्ट
'जाट' में सनी देओल के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी ऋषि पंजाबी ने संभाली है। एडिटिंग का काम नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोल्ला कर रहे हैं। तकनीकी टीम में एक्शन कोरियोग्राफर्स अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट शामिल हैं।

 

हैदराबाद में चल रही है एक्शन फिल्म की शूटिंग
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिलहाल हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है।

 

सनी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सनी देओल आखिरी बार 2023 की फिल्म गदर 2 में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्होंने पर्दे पर दमदार वापसी की थी। एक्टर के पास फिलहाल 'जाट' के अलावा लाहौर 1947 पाइपलाइन में है। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा दिखाई देंगी।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?