Dark Mode
  • day 00 month 0000
New Year 2025 : इन कामों से करें साल 2025 की शुरुआत, जीवन में मिलेगी तरक्की और खुशहाली

New Year 2025 : इन कामों से करें साल 2025 की शुरुआत, जीवन में मिलेगी तरक्की और खुशहाली

New Year :   हर नया साल ढेर सारी ख्वाहिशों से भरा हुआ होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका नया साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आए। लेकिन हर साल हम वही गलतियां करते हैं जिससे हमारा हर नया साल बीते हुए साल की तरह हो जाता है और हमारे गोल हम अचीव ही नहीं कर पाते। नए साल का दिन बहुत शुभ होता है, इस दिन को खास बनाने के लिए आप कुछ स्पेशल काम कर सकते हैं, जो आपके जीवन में पॉजीटिविटी ला सकता है। आपके जीवन में कुछ भी गलत चल रहा हो, तो नया साल आपको नई शुरुआत का मौका देता है, जिसका लाभ उठाकर आप सब परिवर्तन की ओर जा सकते हैं।

साल खत्म होने में सिर्फ आज का दिन बचा है, कल पूरी दुनिया में नए साल की जोर-शोर से शुरुआत होगी। हमारे सनातन धर्म में माना जाता है कि अगर नए साल की शुरुआत अच्छी हो, तो पूरा साल मंगलमय रहता है। इसीलिए सभी भारतीय अपने जीवन में नई ऊर्जा और उमंग के साथ नए साल में प्रवेश करने की चाह रखते हैं। तो चलिए जानते हैं 2025 की शुरुआत में कौनसे उपाय करने चाहिए जिससे पूरा साल आप सब के लिए अच्छा और खुशियों से भरा रहे।

 

हथेलियों के दर्शन:

सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हाथों की हथेलियों को देखें और भगवान को याद करें, साथ ही साथ कुछ पॉजीटिव बातों को सोचें, क्योंकि माना जाता है कि हमारी हथेलियों में देवी लक्ष्मी, सरस्वती और विष्णु जी का वास होता है, जिससे हमारे पूरे दिन की शुरुआत नई ऊर्जा के साथ होती है।

 

स्वच्छता और सजावट:
आम दिन तो हम अपने घर की सफाई करते हैं, लेकिन नए साल के दिन की शुरुआत अगर सुंदरता और स्वच्छता से हो तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमारे घर में बना रहेगा। सुबह सबसे पहले उठते ही घर की साफ-सफाई करें, और मुख्य द्वार पर रंगोली या तोरण लगाएं। यह शुभता का प्रतीक है, और घर में लक्ष्मी और नई ऊर्जा को आकर्षित करता है।

 

घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद:
भारतीय घरों में कुछ भी शुभ कार्य करने से पहले, बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है। नए साल पर अगर हमें अपने बड़ों की शुभकामनाएं मिल जाएं, तो हम नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहते हैं।

 

पूजा-पाठ करें:
सुबह जल्दी नहा-धोकर सूर्य देव को जल अर्पित करें। फिर उसके बाद अपने परिवार सहित घर के मंदिर में दीप जलाएं और भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। यह मानसिक सकारात्मकता लाता है।

 

संकल्प लें:
नया साल नई शुरुआत का प्रतीक है, ऐसे में अपने लक्ष्य तय करें, वो सब चीजें और परिवर्तन आप अपने अंदर लाने की इच्छा रखते हैं, जैसे कोई बुरी आदत छोड़ना, नियमित व्यायाम करना, आत्म-सुधार के लिए किताब पढ़ना, कसरत करना जिससे हेल्थ अच्छी रहे, या कुछ हासिल करने के लिए मेहनत करना। अगर हम तय लक्ष्य के हिसाब से चलते हैं, तो हमें संतोष मिलता है, जो हमें कार्यशील बनाता है।

 

परिवार और मित्रों से मिलें:
नए साल के पहले दिन, अपने प्रियजनों के साथ समय बिताएं, उन्हें शुभकामनाएं दें और अपने संबंधों को मजबूत करें। उनका आभार व्यक्त करें कि कैसे उनके साथ रहने से आपके जीवन में खुशहाली रही और आगे भी उनके साथ से आप बहुत आगे जा सकते हैं।

इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों को अपनाकर आप अपने नए साल की शुरुआत और भी मजबूत और यादगार बना सकते हैं, और साथ ही साथ अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि ला सकते हैं, जिससे पूरा साल उत्पादकता से भरपूर रहेगा। इसीलिए कल सुबह उठते ही अपनाएं ये सभी कार्य और 2025 को बनाएं बेहतरीन। नए वर्ष को अच्छा बनाने के लिए आप सभी को शुभमनाएँ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?