
पढ़िए आज 9 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें
-
Chhavi
- April 9, 2025
- दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात यूएई-भारत संबंधों की गहराई और मजबूती को दर्शाती है। उन्होंने भरोसे, इतिहास और साझा समृद्ध भविष्य पर आधारित द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और उनके अनुभव सुने। एक लाभार्थी ने बताया कि अब उन्हें कारोबार के लिए लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती और वे बेकरी का सफल संचालन कर रही हैं। उनका मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और 7 से 8 लोगों को रोज़गार भी मिला है।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर बंगाल में स्कूली शिक्षकों की नौकरी से निकाले जाने पर हस्तक्षेप की मांग की।उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के फैसले से हजारों योग्य शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं।राहुल ने निष्पक्ष चयनित उम्मीदवारों को फिर से बहाल करने के लिए सरकार से कार्रवाई की अपील की है।
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों में सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि झुग्गीवासियों के अच्छे दिन अब शुरू हो चुके हैं और भाजपा सरकार उनकी चिंता करती है। गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर भारत-इज़राइल सहयोग को लेकर अहम चर्चा की। उन्होंने कहा कि मिलकर ऐसे बीज विकसित करने की दिशा में काम होगा जो बढ़ते तापमान में भी उत्पादन बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि इस दिशा में एक MoU भी साइन किया गया है, जो सिर्फ कागज़ी नहीं बल्कि भावनात्मक समझ का प्रतीक है।
- पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों को घर देने की व्यवस्था करते थे, जबकि मौजूदा सरकार गरीबों के घर तोड़ रही है। तेजस्वी ने इसे सरकार की संवेदनहीनता करार दिया।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी के सरकारी स्कूलों के लिए 9 मोबाइल साइंस लैब्स को रवाना किया। उन्होंने इसे विज्ञान को आम जनता तक पहुँचाने और नवाचार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम बताया। इन लैब्स से छात्रों को वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और व्यावहारिक अनुभव का लाभ मिलेगा।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इन्वेस्टर्स मीट में कहा कि राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड समेत कुल 13 परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने इसे ओडिशा को एक औद्योगिक हब बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया। इन समझौतों से राज्य में विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को दो बड़ी परियोजनाएं समर्पित करेंगे। इसमें उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम होंगे। ‘विकसित भारत’ की सोच के तहत हरियाणा में 800 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल यूनिट की नींव रखी जाएगी।
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार की योजनाओं की नाकामी से ध्यान भटकाने की कोशिश है। अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी आगामी चुनावों में PDA की एकजुटता का सामना नहीं कर पाएगी।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय शीर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई और अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मंत्री प्रह्लाद पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे।
For more articles visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (893)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (392)
- खेल (257)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (278)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (231)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%