Dark Mode
  • day 00 month 0000
रजनीकांत की ‘कुली’ का जलवा, फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्डतोड़

रजनीकांत की ‘कुली’ का जलवा, फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्डतोड़

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) की अपकमिंग मूवी 'कुली' (Coolie) को लेकर फैंस का इंतज़ार ख़तम हुआ। रजनीकांत कुली मूवी रिलीज पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चे में हैं। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई समेत कई शहरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ब्लैक में करीब 4,500 रुपये तक बिक चुके हैं जो एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ रहा हैं।

 

उत्तरी अमेरिका में भी Rajinikanth Coolie advance booking के साथ इस फिल्म ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन 2 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करने वाली रजनीकांत नई फिल्म 2025 पहली तमिल फिल्म बन गई है।

 

रजनीकांत कुली मूवी सिनेमाघरों में 14 अगस्त को दस्तक दे रही है। फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी है और Rajinikanth Coolie advance booking में बंपर उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। रजनीकांत कुली मूवी की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rajinikanth Coolie advance booking का भारत में टिकटों की असली बुकिंग लहर अभी आना बाकी है, ऐसे में रिलीज तक यह आंकड़ा आसानी से दोगुना हो सकता है। वहीं 'कुली' की जबरदस्त Rajinikanth Coolie advance booking देखते हुए film critics इसके पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

 

वहीं Coolie movie record breaking booking की एडवांस कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली' ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 9 लाख 96 हजार 436 टिकटों की प्री सेल की है। वहीं हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 24 हजार 450 टिकट की प्री बुकिंग हुई है। इतना ही नहीं, तेलुगु में ‘कुली' के अब तक 1 लाख 16 हजार 879 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और कन्नड़ में फिल्म की अब तक 1 हजार 842 टिकटों की कूली एडवांस बुकिंग हुई है।


ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत कुली मूवी रिलीज़ से दो दिन पहले, लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म ने अपने प्रीमियर पर लगभग 2.10 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिसमें अमेरिका में 1.85 मिलियन डॉलर शामिल हैं। उम्मीद है कि उत्तरी अमेरिका में फिल्म अपने पहले दिन 3 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी, जो अकल्पनीय है।


अब तक रजनीकांत कुली मूवी भारत में रिलीज के पहले ही 14 करोड़ कमा लिए है। ‘कुली' की रिलीज़ में अभी 24 घंटे बाकी हैं, जिसमें बेहतरीन ट्रेंड देखने को मिलेंगे। फिल्म का 41 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन, कमल हासन की पिछली फिल्म ‘ठग लाइफ’ की विदेशी कमाई से ज्यादा है।

 

लोकल और इंटरनेशनल मार्केट में हाई बजट रजनीकांत मूवी कुली का डायरेक्शन लोकेश कनकराज ने की है। रजनीकांत ने ‘कूली’ 'देवा' की भूमिका निभाई है, जो एक सोने का तस्कर है। फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान जैसे नाम हैं। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है। फिल्म की म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है। रजनीकांत नई फिल्म 2025 फिल्म वॉर 2 को टक्कर देते हुए कल यानी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ कब रिलीज होगी?
Ans. रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।

 

Q2. ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग में क्या रिकॉर्ड टूटे?
Ans. ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ब्लैक में करीब 4,500 रुपये तक बिक चुके हैं जो एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ रहा हैं।

 

Q3. फिल्म ‘कुली’ का डायरेक्टर कौन है?
Ans. हाई बजट रजनीकांत मूवी कुली का डायरेक्शन लोकेश कनकराज ने की है।

 

Q4. रजनीकांत ने ‘कुली’ में कौन सा रोल निभाया है?
Ans. रजनीकांत ने ‘कूली’ 'देवा' की भूमिका निभाई है, जो एक सोने की तस्करी है।

 

Q5. ‘कुली’ में और कौन-कौन एक्टर हैं?
Ans. फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान जैसे नाम हैं। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?