Dark Mode
  • Saturday 15 March 2025 03:51:49
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 27 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 27 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 27 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर मंगलेश्वर व्यायाम शाला छावनी पहुंचकर मंगलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। यहां जिला कुश्ती संघ और सनातन धर्म अखाड़ा समिति की ओर से गोपीनाथ भार्गव महाराज और गुरु चौथमल पहलवान की पुण्य स्मृति में हाड़ौती केसरी कुश्ती दंगल का शुभारंभ भी हुआ।

 

  • मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 1 मार्च से 7 मार्च तक बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगा। आयोजन समिति के सचिव अमित व्यास ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर की 2-2 और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, अजमेर, नागौर और करौली की 1-1 टीम में शामिल है। राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

 

  • व्यक्तिगत संकट के चलते पढ़ाई से वंचित होने वाले बच्चों की पीड़ा को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने अभिनव पहल की है। सीएसआर के जरिए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से जोड़ने की पहल उदयपुर से हुई। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रेजीडेंसी विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में किया।

 

  • 42 लाख रुपए की हाइटेक साइबर ठगी के आरोप में कोटा पुलिस ने एक और शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अब तक ये पांचवीं गिरफ्तारी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अकाउन्ट में ठगी की राशि जमा करवाकर विड्राल कर लेता था। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मामले में आरोपी सुभाष बेनीवाल को केन्द्रीय जेल अम्बाला हरियाणा से प्रोडक्शन वांरट पर प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया।

 

ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने तबादलों से हटाई रोक

 

  • कोटा पुलिस के अंतर्गत उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 किलो 95 ग्राम गांजे के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कोटा शहर पुलिस की ओर से मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई।

 

  • एम्स जोधपुर में नर्सिंग छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है। मामले में 3 सीनियर छात्राओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक छात्रा 3 माह और दूसरी छात्रा को 1 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया। जबकि एक अन्य छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्राओं ने अपनी जूनियर छात्रा को मौखिक रूप से प्रताड़ित किया था। छात्रा की शिकायत पर एंटी-रैगिंग कमेटी की बैठक में सभी का पक्ष सुनने के बाद कार्रवाई की गई।

 

  • कोटा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की। यहां मंत्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ज्ञान और विज्ञान के मामले में सदियों से विश्व का नेतृत्व करता रहा है। रामायण में भगवान राम का लंका से पुष्पक विमान से अयोध्या लौटना भी हमारे समृद्ध विज्ञान का परिचायक है।

 

ये भी पढ़ें- रेगिस्तान का जहाज विलुप्त होने के कगार पर, राजस्थान में घटती जा रही 'ऊंट' की संख्या

 

  • राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने सदन में सवाल किया। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि शिकायत करने और मामला संज्ञान में होने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 

  • राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर जारी गतिरोध आज भी बरकरार रहा। विपक्षी विधायकों ने आज फिर से विधानसभा के गेट के बाहर ही धरना दिया। वहीं इसके बाद सदन के बाहर ही डमी विधानसभा भी चलाई। इस दौरान विधायकों ने सदन के भीतर की तरह ही बाहर भी हंगामा किया, इसके चलते विधानसभा स्पीकर बनाए गए विधायक घनश्याम मेहर ने सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित भी किया।

 

  • भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के बाद अब बहुत जल्द नई कार्यकारिणी सामने आने वाली है। इस कार्यकारिणी में मौजूदा पदाधिकारियों में कुछ को ही जगह दी जाएगी। कोशिश यही है कि नए चेहरे पदाधिकारी के रूप में प्रदेश की राजनीति में पदार्पण करें। इस बात के संकेत खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दे चुके हैं।

 

  • REET परीक्षा 2024 की पहली पारी में कई अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। सिरोही जिले में पहली पारी में 4 हजार 140 और दूसरी पारी में 5 हजार 333 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है। आज भी 2 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान आखिरी समय में अभ्यर्थी भागते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचते नजर आए। वहीं कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

 

यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?