Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा: पटना मेट्रो का उद्घाटन,कल से आम लोग भी करेंगे सफर

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा: पटना मेट्रो का उद्घाटन,कल से आम लोग भी करेंगे सफर

बिहार चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना को बड़ा तोहफा देते हुए पटना मेट्रो उद्घाटन कर दिया है। उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र बस डिपो (आईएसबीटी) से भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो का पहला सफर किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। पटना मेट्रो अब देश के 24वें मेट्रो शहर के रूप में जुड़ गया है। यह परियोजना शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में मेट्रो 4.5 किलोमीटर लंबे रूट पर आईएसबीटी से जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी, जिसकी शुरुआती सेवाएं 7 अक्टूबर से आम जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

 

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में पटना मेट्रो ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) पर संचालन होगा। इस रूट पर किराया 15 रुपये से 30 रुपये तक तय किया गया है। मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और हर 20 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी। रोजाना लगभग 40 से 42 फेरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे, जिनमें 138 यात्रियों के बैठने और 945 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की सुविधा होगी। नीतीश कुमार ने उद्घाटन के दौरान कहा कि पटना मेट्रो आम लोगों की जिंदगी को आसान और तेज बनाएगी और शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी।

 

पटना मेट्रो उद्घाटन के बाद कोचों को खास तौर पर मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है, जिसमें बिहार की सांस्कृतिक पहचान झलकती है। कोचों में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा, दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा है, जिससे यात्री किसी भी आपात स्थिति में सीधे मेट्रो ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12 आरक्षित सीटें रखी गई हैं। इस पहल से CM नीतीश कुमार ने यह सुनिश्चित किया कि पटना मेट्रो सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक होगी।

 

नीतीश कुमार का यह चुनावी तोहफा बिहार राजनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। 2013 में इस परियोजना की योजना बनाई गई थी और 2014 में कैबिनेट ने डीपीआर को मंजूरी दी। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कॉरिडोर की आधारशिला रखी। जनवरी 2022 में L&T ने फेज-1 के निर्माण का ऑर्डर लिया। कुल अनुमानित लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है, जिसमें बिहार सरकार, केंद्र सरकार और JICA का योगदान शामिल है। यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में शहर के और अधिक क्षेत्रों को जोड़ने की योजना के साथ विकसित होगा।

 

पहले चरण में पटना मेट्रो उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड तीन स्टेशनों पर सेवाएं शुरू होंगी। मेट्रो की गति अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। यात्रियों को न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये का किराया देना होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि यह परियोजना शहरवासियों के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती यात्रा सुनिश्चित करेगी।

 

आज के उद्घाटन के साथ ही पटना मेट्रो ने बिहार में आधुनिक परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। बिहार चुनाव 2025 से पहले यह नीतीश कुमार का चुनावी तोहफा माना जा रहा है। पटना मेट्रो के शुरू होने से आम लोगों और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन मिलेगा। आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से और अधिक क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा और शहरवासियों को आधुनिक परिवहन का लाभ मिलेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?