Dark Mode
  • Saturday 24 May 2025 18:51:30
NEET 2025: कोटा कोचिंग डॉमिनेंस ने राजस्थान को बनाया टॉप परफॉर्मर, रजिस्ट्रेशन और पासिंग रेशो में सबसे आगे

NEET 2025: कोटा कोचिंग डॉमिनेंस ने राजस्थान को बनाया टॉप परफॉर्मर, रजिस्ट्रेशन और पासिंग रेशो में सबसे आगे

Rajasthan- NEET 2025 को लेकर राजस्थान ने एक बार फिर खुद को सबसे अग्रणी राज्यों में साबित किया है। देश के तीन सबसे बड़े राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में NEET रजिस्ट्रेशन और पासिंग रेशो के मामले में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। 2023 में जहां राजस्थान से 1,48,364 छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,78,756 हो गई, जो कि 20% की उल्लेखनीय वृद्धि है। यही नहीं, NEET 2025 में भी इस ग्रोथ के जारी रहने की उम्मीद है। इस उछाल के पीछे सबसे बड़ा कारण कोटा कोचिंग का दबदबा (Kota coaching dominance) है। कोटा के विशाल और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों ने इस शहर को 'भारत की कोचिंग राजधानी' का दर्जा दिला दिया है।

 

यदि पासिंग रेशो की बात करें, तो 2023 में राजस्थान के 1,00,316 छात्रों ने NEET क्वालिफाई किया था, जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 1,31,008 और उत्तर प्रदेश में 1,39,961 रही। 2024 में राजस्थान के 1,21,240 छात्र सफल हुए, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के आंकड़े क्रमशः 1,42,665 और 1,65,047 थे। हालांकि कुल परीक्षार्थियों की संख्या में राजस्थान पीछे था, लेकिन पासिंग अनुपात के मामले में उसने बाज़ी मार ली। यह साफ दर्शाता है कि कोटा कोचिंग के दबदबे (Kota coaching dominance) ने न केवल छात्र संख्या बढ़ाई है, बल्कि परिणामों में भी गुणवत्तापूर्ण सुधार किया है।

 

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और CEO नितिन विजय का कहना है कि NEET 2025 की पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के चलते छात्रों का भरोसा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा उठाए गए कई नए कदम जैसे उम्मीदवारों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र देना, 90% केंद्र सरकारी संस्थानों में रखना, जियो-मैपिंग और जिला स्तर पर समितियाँ बनाना ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को अधिक भरोसेमंद बना दिया है।

 

इतना ही नहीं, गलत सूचनाओं और धोखाधड़ी को रोकने के लिए NTA ने ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल की शुरुआत की है, जिससे छात्रों को अपनी समस्याओं को दर्ज करने और समाधान प्राप्त करने में मदद मिली है। नितिन विजय ने यह भी स्वीकार किया कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा कराना एक कठिन कार्य है, लेकिन NTA की तैयारी और पारदर्शिता ने इसे सफलतापूर्वक संभव बनाया है।

 

NEET 2025 की इस सफलता गाथा में कोटा कोचिंग के दबदबे (Kota coaching dominance) की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। कोटा न केवल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संसाधन दे रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और दिशा भी दे रहा है, जिससे वे भारत के मेडिकल भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं।

 

For more visit- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?