Dark Mode
  • day 00 month 0000
नीरज चोपड़ा का गोल्ड का सपना टूटा, जर्मनी के जूलियन वेबर ने छिना डायमंड लीग खिताब

नीरज चोपड़ा का गोल्ड का सपना टूटा, जर्मनी के जूलियन वेबर ने छिना डायमंड लीग खिताब

डायमंड लीग 2025 रिजल्ट में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का गोल्ड जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। ज्यूरिख में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपना बेस्ट थ्रो 85.01 मीटर फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber of Germany) विजेता बने और उन्होंने 91.51 मीटर की शानदार पर्सनल बेस्ट थ्रो के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।

 

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में लगातार तीसरी बार सिल्वर से संतोष करने पर मजबूर हुए। इससे पहले उन्होंने 2022 में गोल्ड जीता था, लेकिन उसके बाद 2023, 2024 और अब 2025 में वह दूसरा स्थान ही हासिल कर पाए। इस बार भी नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल से आगे नहीं बढ़ पाए।

 

ज्यूरिख फाइनल की शुरुआत से ही जूलियन वेबर डायमंड लीग चैंपियन बनने की ओर बढ़ते नजर आए। वेबर ने अपना पहला थ्रो 91.37 मीटर का फेंका और फिर दूसरा थ्रो 91.51 मीटर का रहा। यह थ्रो निर्णायक साबित हुआ और किसी भी खिलाड़ी के लिए उसे पार करना असंभव हो गया। वहीं, नीरज का पहला थ्रो 84.34 मीटर और दूसरा थ्रो केवल 82 मीटर का रहा। इसके बाद उनके लगातार तीन थ्रो फाउल हो गए। आखिर में उन्होंने 85.01 मीटर का थ्रो फेंककर अपनी पोजीशन सुधारी, लेकिन गोल्ड से वे काफी दूर रह गए।

 

नीरज चोपड़ा गोल्ड सपना टूटा क्योंकि वह पूरे टूर्नामेंट में 90 मीटर के पार नहीं जा सके। दूसरी ओर, जर्मनी के जूलियन वेबर विजेता बनकर उभरे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। वेबर की यह थ्रो न केवल उनकी पर्सनल बेस्ट थी बल्कि उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक साबित हुई।

 

डायमंड लीग 2025 रिजल्ट ने साफ कर दिया कि नीरज चोपड़ा अभी भी टॉप फॉर्म की तलाश में हैं। हालांकि उन्होंने भारत को एक और नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल दिलाया और देश का नाम ऊंचा किया, लेकिन इस बार भी गोल्ड उनके हाथ से फिसल गया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?