Business News : गौतम अडानी पर आरोपों के चलते जानें शेयर मार्केट के हाल
- Renuka
- November 22, 2024
Share Market : भारतीय शेयर बाजार (stock market) सेंसेक्स और निफ्टी 50, जो पिछले सत्र में पांच महीने के सबसे निचले स्तर तक गिर गए थे, शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले । गौतम अडानी (Gautam Adani) से जुड़े नए विवाद और अमेरिकी श्रम बाजार से आई मजबूत आंकड़ों के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 500 अंक की वृद्धि के साथ 77,648 पर कारोबार हो रहा था। वहीं, निफ्टी 50 ने भी 156 अंक की बढ़त दिखाते हुए 23,506 के स्तर पर कारोबार किया है। इसी के साथ ही केन्या ने अडानी समूह के साथ किए गए सौदे को भी रद्द कर दिया है।
घरेलू शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार (stock market) में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। और हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन हरे निशान में समाप्त हुआ। सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त रही। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई। वहीं अडानी समूह के हालिया विवाद के चलते शुक्रवार को भी उसके शेयरों पर दबाव बना रहा। अब हम बाजार के ताजे हालात पर नजर डालते हैं।
अडानी समूह के शेयरों में कितनी गिरावट
सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी ने मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि अडानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को अदाणी समूह के शेयरों पर दबाव जारी रहा, और ये 8% तक गिरकर खुले।
गौतम अदाणी पर गंभीर आरोप
भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी गंभीर आरोपों के घेरे में हैं, जो उन्हें मुश्किलों में डालते नजर आ रहे हैं। इन आरोपों के बाद शेयर बाजार में निवेशकों के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने दावा किया है कि अडानी और उनके सहयोगियों ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए एक साजिश रची। इसके अलावा, अमेरिकी अभियोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि गौतम अडानी को उनके करीबी लोग "न्यूमैरो उनो" और "द बिग मैन" जैसे नामों से संबोधित करते थे।
केन्या ने की अडानी समूह के साथ सौदा रद्द
बता दें कि गौतम अडानी पर लगे इन आरोपों को लेकर केन्या के साथ हुई डील भी रद्द कर दी गई है। वहीं बता दें कि केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने घोषणा करते हुए बताया कि- उन्होंने उस प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश दिया है जिसके तहत देश के प्रमुख हवाई अड्डे का नियंत्रण अडानी समूह को सौंपा जाना था। यह निर्णय गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे अभियोगों और आरोपों के कारण लिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति रूटो ने बताया कि- उन्होंने अडानी समूह के साथ एक और समझौते को भी रद्द करने का निर्देश दिया है। यह समझौता 30 वर्षों के लिए 736 मिलियन डॉलर की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से संबंधित था, जिसके तहत अडानी समूह को केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करनी थी। यह सौदा पिछले महीने साइन किया गया था।
शेयर बाजारों पर गहरा असर
आपको बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ ही कई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी जो कि लगभग 8% तक गिर गई है। इसके बाद अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 7% की गिरावट रही। अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अदाणी टोटल गैस और अडानी विल्मर जैसे अन्य समूह के शेयर भी 4-7% की गिरावट के साथ खुले। पिछले सत्र में अडानी समूह के कुल बाजार मूल्य में करीब 27 बिलियन डॉलर की गिरावट आई। अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं, जिसे समूह ने "निराधार" बताते हुए नकारा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे का कारोबार
बता दें कि शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर रुख के साथ खुले, और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से केवल तीन पैसे की बढ़त के साथ 84.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ब्रेंट तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार शेयरों की बिक्री और डॉलर की मजबूत स्थिति भी रुपया पर दबाव बना रही है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.48 पर खुला और सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 84.47 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है। इससे पहले गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 84.50 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (107)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (62)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (23)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (118)
- पंजाब (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..