Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jammu Kashmir Update : गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, अवैध गतिविधियों में लिप्त JKIM पर 5 साल का प्रतिबंध

Jammu Kashmir Update : गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, अवैध गतिविधियों में लिप्त JKIM पर 5 साल का प्रतिबंध

Jammu Kashmir Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (JKIM) को एक अवैध संघ घोषित कर दिया है और इस पर अगले 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस संगठन पर ये प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि यह संगठन अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, जो देश की एकता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का दो दिवसीय मॉरीशस का दौरा, मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने किया स्वागत

 

गृह मंत्रालय ने JKIM की सभी गतिविधियों पर लगाया प्रतिबंध

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि ये संगठन देश के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त और सक्रिय है और इसके कार्यों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो रहा है। इसके तहत संगठन (Jammu Kashmir Update) की सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है और इसके सदस्यों या सहयोगियों के किसी भी प्रकार की सक्रियता में लिप्त पाए जाने पर नियमानुसार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Jammu Kashmir Update : गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, अवैध गतिविधियों में लिप्त JKIM पर 5 साल का प्रतिबंध
Jammu Kashmir Update : गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, अवैध गतिविधियों में लिप्त JKIM पर 5 साल का प्रतिबंध

सुरक्षा मामलों के लिहाज से (Jammu Kashmir Update) गृह मंत्रालय का फैसला महत्वपूर्ण

इस फैसले के बाद जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir Update) क्षेत्र में सुरक्षा बलों को संगठन के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्रालय के इस निर्णय को देशभर में सुरक्षा मामलों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है। बता दें जम्मू और कश्मीर में अलगाववादी संगठनों के खिलाफ भारत सरकार पहले भी कार्रवाई करती रही है। वहीं कई संगठनों पर आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रहने या उन्हें बढ़ावा देने के आरोप भी पूर्व में लगते रहे हैं।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?