Dark Mode
  • day 00 month 0000
26 मार्च की राजस्थान की महत्वपूर्ण 11 खबरें

26 मार्च की राजस्थान की महत्वपूर्ण 11 खबरें

जानिए आज 26 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें-

1. राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला और बालिका सशक्तिकरण योजनाओं के तहत 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का वितरण किया। कार्यक्रम में एलपीजी सब्सिडी, गार्गी पुरस्कार, महिला समूहों को वित्तीय सहायता, और कुक टॉप जैसे कई लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों को और मजबूत करने की बात की।

2. कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें 9521 डिग्रियां और 36 पीएचडी डिग्रियां दी गईं। इस मौके पर 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। राज्यपाल ने युवाओं को बौद्धिक विकास और भारत को वैश्विक नेतृत्व में पुनः स्थापित करने का आह्वान किया।

3. श्रीगंगानगर के एडगुरू राजकुमार जैन और यूथ आइकॉन सौरभ जैन को दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल गौरव अवॉर्ड और सोशल वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी शर्मा सहित अन्य प्रमुख हस्तियों से प्राप्त हुआ। सौरभ जैन ने कार्यक्रम में सफलता के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने की अहमियत पर बल दिया।

4. कोटा के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित चांदमारी बालाजी हनुमान मंदिर में सेना और श्रद्धालुओं के बीच निर्माण कार्य को लेकर बवाल हुआ। सेना के अधिकारियों ने मंदिर में निर्माण कार्य को रोक दिया, जिससे क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद सेना ने हनुमान जयंती तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने और रुका हुआ जीर्णोद्धार कार्य फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया।

5. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन (FPO) के मेले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान और बेहतर उत्पादन तकनीकों की जानकारी देना था।

6. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री, दीया कुमारी ने आज नवलगढ़ विधानसभा के कैमरी की ढाणी, खिरोड़, श्रीमाधोपुर और खंडेला में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका सम्मान और स्नेह प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक श्री विक्रम सिंह जी जाखल और खंडेला विधायक श्री सुभाष जी मील की उपस्थिति का आभार व्यक्त किया।

7. राजस्थान में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत, अनूपगढ़ पंचायत समिति के गांव 5पी को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 5पी में पहले से ही आवश्यक बुनियादी सुविधाएं हैं और अन्य पंचायतों से दूर होने के कारण प्रशासनिक कामों में कठिनाई होती है। उन्होंने सरकार से 5पी को नई ग्राम पंचायत बनाने की अपील की।

8. नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने सांगानेर और मालवीय नगर जोन में कई प्रतिष्ठानों को गंदगी और लाइसेंस उपविधियों की अनुपालन में कमी पाए जाने पर बंद कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों को लाइसेंस नवीनीकरण और सफाई की स्थिति सुधारने तक बंद रखा जाएगा।

9. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने गहलोत पर विधानसभा में न आने और ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया, जबकि गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसका पलटवार करते हुए टिप्पणी की कि मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया दी।

10. राजस्थान में खेल संघों की कार्यशैली पर उठते सवालों के बीच खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने राज्य की सभी खेल फेडरेशनों और समितियों का वित्तीय ऑडिट कराने की सलाह दी, ताकि खेल संगठनों में पारदर्शिता बनी रहे और गड़बड़ी रोकी जा सके।

11. चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान जौहर स्मृति संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने मेवाड़ के वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके त्याग, वीरता व बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि- इन वीरों का बलिदान हमें स्वतंत्रता और सम्मान का मूल्य सिखाता है, जो हमें सदियों तक प्रेरित करता रहेगा।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?