Dark Mode
  • day 00 month 0000
हर आशिक एक विलेन… Baaghi 4 टीजर में टाइगर श्रॉफ का धांसू एक्शन, सोशल मीडिया पर Animal से तुलना

हर आशिक एक विलेन… Baaghi 4 टीजर में टाइगर श्रॉफ का धांसू एक्शन, सोशल मीडिया पर Animal से तुलना

इस साल बॉलीवुड में कई Bollywood action movies 2025 आई हैं, जिनमें खून-खराबा और एक्शन का जलवा देखने को मिला। अब इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मचअवेटेड फिल्म Baaghi 4 का नाम भी जुड़ गया है। 1 मिनट 49 सेकंड का Baaghi 4 टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।टाइगर श्रॉफ के दमदार स्टंट्स, Baaghi 4 action scenes, और डायलॉग्स के साथ खतरनाक खून-खराबा फैंस को हैरान कर रहा है। वहीं, कई दर्शक इसे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) की “सस्ती कॉपी” बता रहे हैं।

 

Baaghi 4 टीजर: हर आशिक एक विलेन वाला अंदाज़

हर आशिक एक विलेन डायलॉग के साथ शुरू होने वाला Tiger Shroff Baaghi 4 teaser फुल-ऑन एक्शन से भरपूर है। टीजर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू (Sonam Bajwa and Harnaaz Sandhu) का भी एक्शन अवतार देखने को मिला।
Baaghi 4 trailer highlights में संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक क्रूर विलेन के रूप में नजर आते हैं, जो फैंस को एनिमल (Animal) के बॉबी देओल (Bobby Deol) की याद दिला रहे हैं। मेकर्स के मुताबिक, इस फिल्म का एक्शन बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा गया।

 

फैंस का Baaghi 4 टीजर पर रिएक्शन

Baaghi 4 fans reaction सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक तरफ लोग टाइगर श्रॉफ के शानदार स्टंट्स और Baaghi 4 action scenes की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि यह एनिमल (Animal) और फिल्म किल से सीन-टू-सीन कॉपी लग रही है।
खासकर मास्क पहने गुंडे, खून से लथपथ हीरो का स्लो-मोशन वॉक और म्यूजिक का ट्रीटमेंट लोगों को रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) की याद दिला रहा है।

हर आशिक एक विलेन… Baaghi 4 टीजर में टाइगर श्रॉफ का धांसू एक्शन, सोशल मीडिया पर Animal से तुलना

 

Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन के लिए जाने जाते हैं और Baaghi 4 movie updates के मुताबिक, इस बार उन्होंने अपने स्टंट्स को एक नए लेवल पर ले जाया है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे एक हीरो और विलेन के बीच खून-खराबे की जंग होती है।
Bollywood action movies 2025 की इस लिस्ट में Baaghi 4 अपने जबरदस्त कैमरा एंगल्स, डार्क टोन और हाई-ऑक्टेन फाइट सीन के साथ खास जगह बना सकती है।

 

Baaghi 4 की रिलीज़ डेट और स्टार कास्ट

Baaghi 4 movie updates के अनुसार, फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर को A रेटिंग मिली है, जिससे साफ है कि फिल्म में Baaghi 4 action scenes और खून-खराबा भरपूर होने वाला है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions 

 

Q1. Baaghi 4 का टीजर कब रिलीज़ हुआ?
Ans. टीजर 11 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया गया था।

 

Q2. टाइगर श्रॉफ ने Baaghi 4 में किस तरह का एक्शन दिखाया है?
Ans. फिल्म में टाइगर ने हाई-ऑक्टेन, स्टाइलिश और खून-खराबे से भरपूर टाइगर श्रॉफ स्टंट्स दिखाए हैं।

 

Q3. फैंस का Baaghi 4 टीजर पर क्या रिएक्शन है?
Ans. कुछ फैंस ने Baaghi 4 fans reaction में एक्शन की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे एनिमल की कॉपी बताया है।

 

Q4. ‘हर आशिक एक विलेन है’ का Baaghi 4 से क्या संबंध है?
Ans. यह फिल्म का डायलॉग है, जो टीजर का मुख्य हाइलाइट बना हुआ है।

 

Q5. Baaghi 4 की रिलीज़ डेट क्या है?
Ans. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

 

Q6. Baaghi 4 के एक्शन सीन की तुलना ‘एनिमल’ से क्यों की जा रही है?
Ans. टीजर में कई विजुअल्स और कैमरा एंगल्स एनिमल के मिलते-जुलते हैं, जैसे मास्क पहने गुंडे और स्लो-मोशन एक्शन।

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?