
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में विपक्ष के 11 सवालों पर सरकार का पलटवार – जानिए क्या मिला जवाब
-
Manjushree
- July 30, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में विपक्ष के सवाल लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। दो दिनों तक लोकसभा और राज्यसभा में बहस का माहौल गर्म रहा, जिसमें विपक्ष ने सरकार से सीधे 11 सवाल पूछे। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का जवाब आक्रामक और तथ्यों से भरा रहा। संसद में मोदी सरकार का पलटवार साफ संकेत दे रहा था कि सरकार इस बार पीछे हटने के मूड में नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को करीब 12 घंटे चर्चा हुई।
ऑपरेशन सिंदूर का सच क्या है? क्या सरकार ने सही समय पर कार्रवाई की? विपक्ष के सवाल और सरकार के जवाबों में देश की सुरक्षा नीति और राजनीतिक टकराव की पूरी झलक दिखी।
संसद में विपक्ष के 11 सवाल और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का जवाब-
1. कांग्रेस और AIMIM ने पूछा पहलगाम हमले का का जिम्मेदार कौन?
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिम्मेदारी हमारी है क्योंकि हम सरकार में हैं। लेकिन जो लोग ये पूछ रहे हैं कि आतंकी कहां से आए, वो पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रहे हैं? ऑपरेशन सिंदूर इसका जवाब है – हमने आतंकियों को ढेर किया।
2. आतंकवादी भारत में घुसे कैसे?
संसद में विपक्ष के सवाल पर सरकार ने साफ कहा कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। सवाल पूछने वालों को सबूत पर भरोसा नहीं, जबकि ऑपरेशन सिंदूर का सच यही है कि दुश्मन कहां से आता है और कैसे जवाब मिलता है।
3. पहलगाम हमले के दोषी कहां गए?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई सहित कई विपक्षी सांसदों की तरफ से पूछे सवाल पर अमित शाह ने बताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जिम्मेदार सुलेमान, जिबरान और अबू हमजा को महादेव ऑपरेशन के तहत मार दिया। हमारी सेना ने उनको चुन-चुनकरसमाप्त कर दिया है।
4. हमारी सैन्य क्षति कितनी हुई?
संसद में विपक्ष के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कल लोकसभा में विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि, विपक्ष को पूछना चाहिए कि हमने कितने आतंकी ठिकानों को तबाह किया। ऑपरेशन सिंदूर का सच है – दुश्मन को पूरी ताकत से जवाब मिला।
5. खुफिया विभाग के मुखिया ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
संसद में विपक्ष के सवाल पर सरकार ने कहा कि हमने जिम्मेदारी ली और उसी के तहत तुरंत एक्शन हुआ। ऑपरेशन सिंदूर उसी सख्त रणनीति का हिस्सा है।
6. गृहमंत्री इस्तीफा क्यों नहीं देते?
प्रियंका गांधी के सवाल पूछने पर अमित शाह ने जवाब दिया कि 2014 से 2025 के बीच देश में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ। 2004 से 2014 तक देश में अखंड सोनिया- मनमोहन सिंह की सरकार थी। 2004 से 2014 तक कश्मीर में 7217 आतंकी घटनाएं हुई थी। अमित शाह ने प्रियंका गाँधी के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार में आज भारत पहले से ज्यादा सुरक्षित है। कश्मीर में भी आज ऐसी स्थिति है कि उनको पाकिस्तान से आतंकवादी भेजने पड़ते हैं, कश्मीर में अब हमारे आतंकवादी नहीं बनते हैं।
7. सुरक्षा इंतजाम पहले क्यों नहीं हुए?
सरकार ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठकें बुलाईं। पहलगाम हमले की जगह बैसारन घाटी में अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यानी जून से पहले सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं होती, जिसके चलते वहां तत्काल सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो पाई।
8. ऑपरेशन सावन सोमवार को ही क्यों हुआ?
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पूछने पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा – जब मारे नहीं जाते तो सवाल, मारे जाते हैं तो तारीख पर सवाल। ऑपरेशन सिंदूर भावना से नहीं, रणनीति से चलता है।
9. ट्रंप का नाम क्यों आया?
विपक्षी सांसदों के पूछे सवाल पर मोदी सरकार का पलटवार में साफ किया कि भारत-पाक के बीच कोई मध्यस्थ नहीं। पाकिस्तान खुद संघर्षविराम की मांग कर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति मजबूत हुई।
10. पीएम सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं आए?
सरकार ने बताया कि पीएम उस दिन पहले से तय बिहार दौरे पर थे। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का जवाब देने के लिए वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे।
11. मौका था तो POK क्यों नहीं लिया?
मोदी सरकार का पलटवार था – 1971 में मौका था, तब आपने क्या किया? आज दुनिया ने देखा कि भारत क्या कर सकता है, और ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है। मोदी ने कहा किसकी सरकार ने POK पर पाकिस्तान को कब्जा करने दिया. 1971 में पीओके वापस मिल सकता था, पर नहीं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1:ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
Ans.ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में किया गया एक बड़ा आतंक विरोधी अभियान है। इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को मार गिराया गया। सरकार के मुताबिक, यह कार्रवाई दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए की गई थी और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
Q2 :ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में क्या सवाल उठाए गए?
Ans.संसद में विपक्ष के सवालों की झड़ी लग गई थी। कांग्रेस, AIMIM और अन्य विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से कई अहम सवाल पूछे, जैसे कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी, खुफिया विभाग की विफलता, गृहमंत्री का इस्तीफा और POK पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इन सवालों ने संसद में विपक्ष बनाम सरकार की बहस को गर्मा दिया।
Q3 : विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर कौन-कौन से 11 सवाल पूछे?
Ans.विपक्ष ने संसद में उठाए ये 11 बड़े सवाल:
पहलगाम का जिम्मेदार कौन है?
आतंकी भारत में घुसे कैसे?
दोषी आतंकियों का क्या हुआ?
हमारी सैन्य क्षति कितनी हुई?
खुफिया विभाग के मुखिया ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
गृहमंत्री इस्तीफा क्यों नहीं देते?
हमले से पहले सुरक्षा क्यों नहीं थी?
ऑपरेशन सावन के सोमवार को ही क्यों हुआ?
ट्रंप के बयान का क्या मतलब है?
पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं आए?
मौका था तो POK क्यों नहीं लिया गया?
Q4 : सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या जवाब दिया?
Ans. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे और हमने उनका ठोस जवाब दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया। पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने भी बताया कि भारत ने बिना किसी मध्यस्थ के कार्रवाई की और पाकिस्तान पर दबाव बनाया। सरकार का पलटवार साफ था – ऑपरेशन सिंदूर का सच यही है कि भारत अब जवाब देना जानता है।
Q5 : क्या ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री ने बयान दिया?
Ans.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलटवार संसद और पब्लिक प्लेटफॉर्म दोनों जगह सामने आया। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि जब आतंकी मारे नहीं जाते, तो सवाल उठते हैं, और जब मारे जाते हैं, तो तारीख पर सवाल उठते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक रणनीतिक कार्रवाई थी, और इससे पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अंदाज़ा हो गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1826)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (760)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (555)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (140)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1038)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..