Dark Mode
  • day 00 month 0000
फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

रोहित बसफोर का निधन, ‘फैमिली मैन 3’ में निभाया था अहम किरदार


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। फैमिली मैन 3 (Family Man 3) में अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर रोहित बसफोर (Rohit Basfor) का अचानक निधन हो गया है। रविवार, 27 अप्रैल को रोहित बसफोर का शव गुवाहाटी (Guwahati) के पास गरभंगा झरने में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बताया जा रहा है कि फैमिली मैन 3 (Family Man 3) फेम रोहित बसफोर (Rohit Basfor) अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे, लेकिन कुछ ही घंटों में वह मृत पाए गए। इस घटना के बाद परिवार ने आशंका जताई है कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि रोहित बसफोर की सुनियोजित हत्या हो सकती है। परिजनों का कहना है कि रोहित बसफोर (Rohit Basfor) को कुछ समय से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं। फैमिली मैन 3 (Family Man 3) से पहचान बनाने वाले रोहित बसफोर की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस (police) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फैमिली मैन 3 में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित बसफोर (Rohit Basfor death) की मौत से फैंस और इंडस्ट्री दोनों सदमे में हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?