
मेरठ-नोएडा समेत यूपी के 8 जिलों में पटाखों की बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह बैन
-
Anjali
- August 29, 2025
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब मेरठ में पटाखों पर बैन, नोएडा में पटाखों की बिक्री बंद, और यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने साफ कर दिया है कि इन जिलों में अब पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
यह आदेश मेरठ में पटाखों पर बैन, नोएडा में पटाखों की बिक्री बंद के साथ-साथ गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर पर भी लागू होगा। यानी अब इन जिलों में पटाखों के निर्माण पर प्रतिबंध और बिक्री दोनों ही नहीं हो सकेंगी। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रदेश पुलिस ने चेतावनी दी है कि यूपी में पटाखों की बिक्री पर बैन का उल्लंघन करने वालों को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत 5 साल तक की जेल और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इतना ही नहीं, अगर कोई दोबारा यह गलती करता है तो हर दिन 5,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगेगा। इसलिए सरकार ने जनता से अपील की है कि मेरठ में पटाखों पर बैन और यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर रोक का सख्ती से पालन करें।
अगर कोई दुकानदार या व्यक्ति चोरी-छिपे पटाखे बेचता है, तो तुरंत शिकायत की जा सकती है। पुलिस ने कहा है कि लोग हेल्पलाइन नंबर यूपी-112 पर कॉल करें। इसके अलावा शिकायत व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और एसएमएस नंबर 7233000100 पर भी भेजी जा सकती है। साथ ही उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट uppcb.up.gov.in पर भी रिपोर्ट की जा सकती है। इससे नोएडा में पटाखों की बिक्री बंद और पटाखों के निर्माण पर प्रतिबंध को लागू करने में मदद मिलेगी।
इस आदेश के पीछे सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों पर रोक बेहद जरूरी है। इसी वजह से यूपी में पटाखों की बिक्री पर बैन और यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर रोक लगाई गई है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस आदेश का पालन करें और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2021)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (186)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (365)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (31)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..