Dark Mode
  • day 00 month 0000
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का सबसे बड़ा डैम

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का सबसे बड़ा डैम

चीन ने तिब्बत में Brahmaputra River (ब्रह्मपुत्र नदी) पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे भारत और बांग्लादेश की चिंता और बढ़ गई है। यह डैम भारत की सीमा के बेहद करीब, तिब्बत के निंगची क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जो अरुणाचल प्रदेश से सटा हुआ है। इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला खुद चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने रखी है।

 

यह वही डैम प्रोजेक्ट है जिसे दिसंबर 2024 में मंजूरी दी गई थी, और अब जमीन पर काम भी शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट में करीब 167 अरब डॉलर (USD 167 Billion) खर्च होंगे और इसमें पांच बड़े hydropower stations बनेंगे। चीन का दावा है कि इससे इतनी बिजली पैदा होगी, जो यांग्त्जी नदी पर बने थ्री गॉर्जेस डैम से भी ज्यादा होगी। चीन इस परियोजना को तिब्बत के विकास और कार्बन न्यूट्रल बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बता रहा है।

 

ये भी पढ़े: पाकिस्तान को झटका, पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने आतंकी संगठन माना

 

हालांकि, भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए चीन से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करे कि नीचे के इलाकों में, खासकर भारत और बांग्लादेश में, इसका कोई नकारात्मक असर न हो। भारत के विदेश मंत्रालय ने जनवरी 2025 में ही इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की थी।

 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे “वॉटर बम” बताते हुए कहा है कि यह भारत की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय जल संधि साइन नहीं की है, जिससे उस पर भरोसा करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

 

अगर चीन ब्रह्मपुत्र नदी का जल प्रवाह रोकता है या उसका रुख बदलता है, तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश और असम में flood (बाढ़) या drought (सूखे) जैसी आपदा आ सकती है। साथ ही, यह नदी भारत से होते हुए बांग्लादेश तक जाती है, जिससे वहां भी जल संकट की स्थिति बन सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें :The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?