Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar News : बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 16 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ उठाया सख्त कदम, सेवा की समाप्त

Bihar News : बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 16 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ उठाया सख्त कदम, सेवा की समाप्त

Bihar Education Department :  बिहार शिक्षा विभाग ने 16 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। यह शिक्षक सक्षमता परीक्षा के फॉर्म में फर्जी पाए गए थे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है।
बिहार शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 16 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। इन शिक्षकों ने फर्जी तरीके से परीक्षा का फॉर्म भरा था, और जांच में उनकी गड़बड़ी उजागर हो गई। इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया, लेकिन वे जांच प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।


16 शिक्षकों की सेवा समाप्त
शिक्षा विभाग ने बांका जिले में 16 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। ये सभी शिक्षक पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति के माध्यम से नियुक्त किए गए थे। सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन करते समय इन शिक्षकों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। जांच में यह पाया गया कि उनके द्वारा दिए गए पात्रता परीक्षा के क्रमांक दूसरे शिक्षकों से मेल खा रहे थे। विभाग ने इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया था, लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। यहां तक कि संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी इन्हें पटना लाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन फिर भी ये शिक्षक जांच प्रक्रिया से भागते रहे।


फर्जी शिक्षकों की सूची
बिहार में फर्जी पाए गए शिक्षकों की सूची में कुल 16 नाम शामिल हैं। इनमें स्वाति प्रिया (पीएस रीगा बांका), अमित कुमार (यूएमएस पैदापुर), अविनाश कुमार (एनपीएस चंदननगर, बांका), चंदा कुमार (पीएस महादेवपुर), दीपक कुमार (यूएमएस खजूरकोरामा), कंचन कुमारी (वृंदावन विद्यालय रजौन), मंजीत कुमार (यूएमएस दोमुहान), मीनाक्षी कुमारी (एनपीएस घोषपुर रामटोला), मुकेश कुमार सहनी (बुनियादी विद्यालय भतकुंडी), नीलम कुमारी (एनपीएस कारीकादो), नेहा कुमारी (एनपीएस मड़पा रजौन), नीतेश कुमार (एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर), पायल सिंह (यूएमएस लकड़ीकोला), प्रज्ञा पाठक (पीएस सिमराटांड चांदन), सिम्पी कुमारी (एनपीएस बलुआ यादव टोला), और सुमन कुमारी (एनपीएस सिझुआ अमरपुर) शामिल हैं। इन सभी पर सक्षमता परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप है।


शिक्षा विभाग एक्टिव
सक्षमता काउंसलिंग के बाद से शिक्षा विभाग ने इन फर्जी शिक्षकों की तलाश शुरू कर दी है और उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। डीपीओ स्थापना, संजय कुमार यादव ने सभी संबंधित नियोजन समितियों को अलग-अलग पत्र जारी कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक- जांच शुरू होने के बाद से अधिकांश शिक्षक पिछले 9-10 महीनों से स्कूलों से अनुपस्थित हैं और फरार चल रहे हैं। विभाग ने इन शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया है।


विभाग ने क्या कहा ?
वहीं डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि- सक्षमता परीक्षा के फॉर्म भरने के दौरान जिले में कुछ शिक्षक फर्जी पाए गए थे। जांच के अंतिम परिणामों के आधार पर 16 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उनकी सेवा समाप्ति के लिए नियोजन समिति को पत्र भेजा गया है। इन शिक्षकों की सेवा अब किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में स्वीकार नहीं की जाएगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?