
बिहार चुनावी मिशन पर अमित शाह: आज पटना में 10 हजार साधु-संतों व एनडीए नेताओं से मुलाकात
-
Anjali
- September 19, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने दो दिवसीय पटना दौरा पर बिहार में हैं और इस बार उनका एजेंडा पूरी तरह से बिहार चुनावी मिशन 2025 से जुड़ा हुआ है। अमित शाह आज रोहतास और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक यह दौरा बीजेपी की जीत की रूपरेखा तय करने वाला साबित होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार चुनाव में बीजेपी रणनीति को धार देने के लिए अमित शाह बुधवार देर रात पटना पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही उनका व्यस्त कार्यक्रम है। सबसे पहले वे डेहरी-ऑन-सोन जाएंगे जहां वे 10 जिलों रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद के सांसद, विधायक और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस अमित शाह एनडीए बैठक में जमीनी फीडबैक लिया जाएगा और सीटवार समीकरण पर भी बात होगी।
जानकारी के मुताबिक इसके बाद अमित शाह पटना दौरा के तहत शाह बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां लखीसराय, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, पटना महानगर और पटना ग्रामीण समेत कई जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। बेगूसराय के रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में होने वाली इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी। अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीति का रोडमैप देंगे।
बिहार चुनावी मिशन 2025 में बीजेपी की सबसे बड़ी तैयारी यह है कि पार्टी ने पूरे राज्य को पांच हिस्सों में बांट दिया है। अमित शाह आज दो हिस्सों की कमान संभालेंगे और बाकी हिस्सों में 27 सितंबर को बैठक करेंगे। इस दौरान बिहार चुनाव में बीजेपी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने के निर्देश दिए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक पटना में अमित शाह एनडीए बैठक के दौरान एक और खास कार्यक्रम तय है। जानकारी के मुताबिक अमित शाह करीब 10 हजार साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। पार्टी मानती है कि साधु-संतों का आशीर्वाद और समर्थन चुनावी समीकरण में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। इसी वजह से अमित शाह पटना दौरा को बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्ष भले ही लगातार हमलावर है, लेकिन बिहार चुनाव में बीजेपी रणनीति को लेकर पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शाह का यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है और इससे पार्टी को चुनावी मैदान में और मजबूती मिलेगी। कुल मिलाकर, बिहार चुनावी मिशन 2025 में अमित शाह का यह दौरा निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि अब बीजेपी सीधे ग्राउंड पर उतर चुकी है।
Read Also: Top 10 Female Leaders of India: Inspiring Stories of Famous Women in India
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2281)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (387)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (946)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (531)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (258)
- दिल्ली (295)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (243)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (120)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (3)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..