
सपा के बागी विधायकों को पार्टी से निकला अखिलेश यादव ने, जानें कौन है तीनों विधायक
-
Manjushree
- June 23, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल देखने को मिली। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले सात विधायकों में से तीन को समाजवादी पार्टी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा कदम उठाया है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर पार्टी लाइन का उल्लंघन करने वाले तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब विपक्षी एकजुटता की बात की जा रही थी, लेकिन अंदर ही अंदर असंतोष उभरकर सामने आ गया।
बागी विधायक को लेकर सपा ने साफ किया है कि इन तीनों विधायकों ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को वोट न देकर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और "जनविरोधी विचारधारा का समर्थन" करार दिया है।
निकले गए सपा बागी विधायक अभय सिंह जो गोसाईगंज से है लंबे समय से सपा से जुड़े रहे, अभय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर पार्टी लाइन का उल्लंघन किया। गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह पहले भी पार्टी से असहमति के सुर उठा चुके हैं। अबकी बार उन्होंने खुले तौर पर क्रॉस वोटिंग कर दी। ऊंचाहार से मनोज कुमार पांडेय जो पूर्व में सपा की प्रमुख रणनीतियों का हिस्सा रहे और मनोज पांडेय के इस कदम से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
तीनों बागी विधायक को निष्कासित करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, "जो लोग पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ काम करेंगे, उनके लिए समाजवादी पार्टी में कोई जगह नहीं है। यह समय विचारधारा को बचाने का है, न कि समझौता करने का।"
समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है:
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2025
1. मा.…
इस निष्कासन को उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अब किसी भी प्रकार की भीतरघात या दल-बदल को सहन नहीं करेंगे। यह फैसला आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2027 की तैयारी के दृष्टिकोण से भी अहम है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2282)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (947)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (707)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (260)
- दिल्ली (295)
- महाराष्ट्र (191)
- बिहार (244)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (120)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (3)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..