Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीपल के पेड़ की पूजा के फायदे सुन चौंक जाएंगे आप, पितृ हो जायेंगे खुश

पीपल के पेड़ की पूजा के फायदे सुन चौंक जाएंगे आप, पितृ हो जायेंगे खुश

हिन्दू धर्म में प्रकृति को विशेष महत्व दिया गया है। इसका पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि तुलसी से लेकर केले के पेड़ तक की पूजा की जाती है। इसी तरह हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा का भी प्रावधान है। इसे पवित्र पेड़ों में से एक माना जाता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है।

 

पीपल का महत्व

पीपल के पेड़ के महत्व को बताते हुए इस श्लोक में कहा गया है कि, पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और पीपल के फलों में सभी देवताओं का वास होता है। पीपल का पेड़ स्वयं भगवान विष्णु का ही रूप है। पीपल की सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही पीपल के पेड़ में पूर्वजों और तीर्थों का भी वास होता है।

 

 ये भी पढ़े:-  दुर्भाग्य से बचने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें, कभी नहीं होंगी धन की कमी

 

इस तरह करें पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां पीपल का पेड़ हो। मंदिर में भगवान की पूजा करने के बाद पीपल की पूजा करें। इसके लिए सबसे पहले शुद्ध जल में गाय का दूध, तिल और चंदन मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। इसके बाद पीपल के पेड़ पर जनेऊ, फूल, प्रसाद और अन्य पूजन सामग्री चढ़ाएं।

 

 ये भी पढ़े:-  घर के मुख्य द्वार सही मूर्ति लगाने से मिलेगी सुख, समृद्धि और तरक्की

 

इन बातों का रखें ध्यान

पीपल के पेड़ के पास किसी भी तरह की गंदगी नहीं फेंकनी चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल के पेड़ की पूजा हमेशा सूर्योदय के बाद ही करनी चाहिए। इसके साथ ही रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना वर्जित माना गया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?