
Honda Amaze Facelift लॉन्च, देश की सबसे सस्ती सिडान कार
-
Ashish
- December 4, 2024
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई अमेज फेसलिफ्ट सेडान को बुधवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अमेज अब देश की सबसे सस्ती कार हो गयी है जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) - होंडा सेंसिंग के साथ आती है। सुरक्षा के मामले में होंडा अमेज में 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
(होंडा अमेज फेसलिफ्ट) को बुधवार को भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई होंडा अमेज में सेगमेंट-फर्स्ट ADAS सूट और रिफ्रेश्ड डिजाइन दिया गया है। अमेज अब देश की सबसे सस्ती कार है जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) - होंडा सेंसिंग के साथ आती है। होंडा ने कहा है कि अमेज टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है और डिलीवरी तुरंत शुरू होगी।
मुकाबला
इसमें कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सेगमेंट में दूसरी कारों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करते हैं। नई कॉम्पैक्ट सेडान भारतीय बाजार में टाटा टिगोर, ह्यूंदै ऑरा और हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देती रहेगी।
होंडा अमेज में तीन वैरियंट होंगे, जिसकी शुरुआत V ट्रिम लेवल से होगी। अन्य ट्रिम VX और ZX होंगे, जिनमें होंडा सेंसिंग फीचर होंगे। 2013 से, होंडा ने लॉन्च इवेंट में होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने भी पुष्टि की कि ब्रांड वित्त वर्ष 26-27 तक देश में 3 नए मॉडल शामिल करेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1870)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (303)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (773)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (568)
- व्यवसाय (168)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (174)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (447)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (206)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..